पन्ना। जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि पन्ना जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और इसके माध्यम से जिले में रोजगार को बढ़ाने की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जिले के अंदर बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक मंदिर, झीलें और जंगल मौजूद हैं.
कलेक्टर ने कहा कि जिले के आसपास प्राकृतिक संपदाओं को लेकर कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर पर्यटकों को आकर्षक दृश्यों का नजारा देखने को मिल सकेगा. पन्ना टाइगर रिजर्व, पाण्डव फॉल, स्मृति वन, बृहस्पति कुण्ड, श्री बल्देव जी मंदिर, श्री जुगल किशोर जी मंदिर, श्री प्राणनाथ मंदिर सहित कई ऐसी जगह हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में यहां पर्यटक नहीं आ पाते हैं.
ये भी पढ़े- पूर्व और वर्तमान मंत्री में जुबानी जंग, सुरेंद्र सिंह ने मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव पर लगाया बड़ा आरोप
पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र का कहना है कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसे विकास और रोजगार से जोड़ा जा सकता है. जिले में पर्यटकों के आने से रोजगार के संसाधन भी विकसित होंगे. होटल, रेस्टोरेंट्स और ट्रेवलिंग जैसे व्यापारों को मजबूती मिलेगी.