पन्ना| खजुराहो लोकसभा सीट पर क्षेत्रीय बनाम बाहरी का मुकाबला है. कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्रीय प्रत्याशी के रूप में कविता सिंह को मैदान में उतारा है, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने बाहरी प्रत्याशी बीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
खजुराहो संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कविता राजे सिंह के समर्थन में मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और पन्ना प्रभारी प्रभुराम चौधरी ने गुन्नौर विधानसभा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित किया. प्रभुराम चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. प्रभुराम का कहना है कि कई सालों से खजुराहो सीट से बीजेपी जीतती आ रही है, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं के बराबर है. यहां पर बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसकी वजह ये है कि यहां से बाहरी लोगों को उम्मीदवार बनाया जाता रहा है. बीजेपी ने यहां से इस बार भी पैराशूट प्रत्याशी को मैदान में उतारा है.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह ने अपने आप को बहन-बेटी बताकर अपने वोटरों को साधने की कोशिश की है. कविता सिंह ने कहा 'मैं आपकी बेटी हूं. आपके ऊपर किसी भी प्रकार की आंच नहीं आने दूंगी. उन्होंने कहा कि मैं आपके साथ दिन रात खड़ी हूं.'