पन्ना। देश जहां कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है तो वहीं कुछ आसामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. मामला पन्ना के सिविल लाइन चौकी अंतर्गत पुराना पन्ना का है. जहां पर NRLM के सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में कोरोना योद्वाओं के लिये अजीविका मिशन के तहत पीपीई किट और मास्क बना रही स्व सहायता समूहों की महिलाओं की लगभग आधा दर्जन मशीनों को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया.
कलेक्टर पन्ना के निर्देश पर सामुदायिक भवन पुराना पन्ना में डॉक्टरों और नर्सो के लिए पीपीई किट और मास्क बनाने वाली स्व सहायता समूहों की महिलाएं जब सुबह केन्द्र में आईं तो कुछ महिलाओं की मशीन गायब मिली. जिसके बाद उनके द्वारा केन्द्र के प्रभारी और डायल 100 को मामले की जानकारी दी गई.
मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. दरवाजे में ताला लगा होने की वजह से अज्ञात चोरों ने भवन की छत पर चढ़कर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं पुलिस ने जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की बात कर रही है.