पन्ना। पन्ना न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए 2 शातिर इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनो आरोपियों को 11 फरवरी को न्यायालय में पेश करने के लिए लाया गया था. जहां से वे शौचालय जाने का बहाना कर फरार हो गए थे.
आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर अश्लील गाना गाने, धमकी देने , अपराध करने के आरोप में धारा 294, 506, 34, 353 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जिसके चलते उन्हें न्यायालय में पेश किया गया था. जहां से ये दोनों शौच का बहाना कर फरार हो गए थे. जिसके चलते पुलिस ने आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम रखा गया था.
इसी दौरान 12 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी अमरईया गांव में हैं और कहीं भागने के फिराक में हैं. जिसके चलते पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी श्रीकान्त उर्मलिया और विनीत गर्ग को गिरफ्तार कर लिया.