पन्ना। राष्ट्रीय राजमार्ग 39 यानि पन्ना-सतना रोड पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिनमें अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. लिहाजा स्थानीय लोगों ने हाइवे के चौड़ीकरण के लिए स्थानीय सांसद वीडी शर्मा से गुहार लगाई थी. जिसके बाद सांसद ने नेशनल हाइवे का निर्माण करने वाली कंपनी को पत्र लिखा था. बावजूद इसके कंपनी ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.
बता दें कि पन्ना-सतना सड़क मार्ग का निर्माण श्रीजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. जिसमें साइड सोल्डर भी नहीं बनाए गए हैं. जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ाई लगभग 20 मीटर होती है.
इस मापदंड का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाइवे के निर्माण में अनियमिता बरती जा रही है. कहीं हाइवे चौड़ा है और कहीं बिल्कुल ही संकरा है. निर्माण कार्य भी बहुत ही धीमा चल रहा है. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जबकि सांसद वीडी शर्मा ने आश्वासन दिया है कि तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए हाइवे का चौड़ीकरण होगा. इसके लिए संबंधित कंपनी को पत्र भी लिखा गया है. इसके अलावा स्थानीय लोगों की जो भी शिकायतें हैं उनका भी ध्यान रखा जाएगा.