पन्ना। जिले की सबसे बड़ी पंचायत कहे जाने वाली मोहंद्रा ग्राम पंचायत आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद कर रही है. सरकार सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्थाओं को प्रमुखता से उठाती है. यहां तक पंचायत चुनावी मैदान पर उतरे प्रत्याशी भी इन्हीं बातों की कसमें वादें कर चुनाव जीतते है, पर धरातल पर कार्य करना इसके विपरीत रहता है. ऐसा ही हाल मोहन्द्रा पंचायत अंतर्गत रानीपुरा गाव का है, जो आज भी सड़क विहीन है. यहां कच्ची सड़क पर बड़े गड्ढे पंचायत विकास की पोल खोल रहे है.
होती है परेशानी
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में कीचड़ और पानी से लबालब सड़कें, गर्मी में बड़े गड्ढे आवाजाही में रुकावट डालते है. वहीं जब कोई गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए एंबुलेंस वाहन का इंतजार कर रही हों, तो तय समय में अस्पताल जाना मुश्किल हो जाता है.
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीवन यापन करने को मजबूर ग्रामीण
ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि कई बार शिकायती आवेदन सरपंच सचिव से लेकर जनपद तक सड़क निर्माण को लेकर दिए गए, लेकिन सड़क बनना तो दूर गड्ढों में मुरम तक नहीं भरवाई जा सकी.