पन्ना। देशभर में कोरोना काल में दिन-रात तैनात पुलिस कर्मियों को जहां फूल से नवाजा जा रहा है, उनको सम्मान दिया जा रहा है. वहीं पन्ना पुलिस लाइन में पदस्थ पुलिस आरक्षक नशे में झूमते हुए अपनी वर्दी का रौब झाड़ते नजर आ रहे हैं, ऐसी हरकतों से कोरोना वॉरियर्स को दी जा रही सराहना अब बदनामी में तब्दील हो रही है.
जिले में पुलिस आरक्षक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो है सिमरिया बस स्टैंड का जहां पन्ना पुलिस लाइन में पदस्थ शराबी आरक्षक मनोज अठया नशे में धुत होकर जनता के लिए अभद्र और अपशब्द शब्दों का प्रयोग कर रहा है, इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
एक घंटे तक चला ड्रामा
जानकारी के मुताबिक सिमरिया बस स्टैंड में करीब एक घंटे तक नशे में धुत आरक्षक गाली-गलौज करता रहा. साथ ही उनका ड्रामा भी लोगों ने देखा और मजा लेते रहे. लाजमी है कि ऑन ड्यूटी खाकी पहनकर इस तरह की हरकत करना घोर लापरवाही है. ऐसे में अब प्रशासन तुरंत क्या एक्शन लेता है ये देखना होगा.
ये भी पढ़ें- 'कोरोना काल' में खाकी को शर्मसार कर रहा ये SI , सिंघम स्टाइल में बनाया वीडियो