ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर में बैठकर करा दी महिला की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

पन्ना पुलिस ने 4 माह पूर्व हुई महिला की हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है. जिसमें जम्मू-कश्मीर में बैठे युवक ने महिला की अपने ही साले से हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Panna police arrested accused of murder
महिला की हत्या
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:33 PM IST

पन्ना। जम्मू-कश्मीर में बैठकर एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने महिला से प्यार की बातें कर फोन पर दोस्ती की और साले से उसकी हत्या करवा दी. चार माह पूर्व हुए इस अंधे हत्याकांड का बृजपुर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी सोमचंद कोरी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर ऐसी घटना को अंजाम दिया है. जिसकी कहानी किसी फिल्म की तरह है. उसने महिला की झूठी शिकायतों से तंग आकर हत्या को अंजाम दिया और प्लान ऐसा बनाया कि सुराग भी न लगे. लेकिन पन्ना पुलिस ने आखिरकार आरोपी को पकड़ ही लिया.

जम्मू कश्मीर में बैठकर फोन पर की गई हत्या की प्लानिंग का चार माह बाद पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें सोमचंद्र कोरी के जीजा ने मृतका कुंता बाई से प्यार की बातें की और प्रेम जाल में फंसाकर उसे सुनसान जगह पर बुलाया. आरोपी ये सब जम्मू कश्मीर में बैठकर कर कंट्रोल कर रहा था, उसने महिला को फोन लगाकर सुनसान जगह पर बुला लिया और मृतक महिला के घटनास्थल पर पहुंचने की खबर अपने साले को देता रहा और उसकी हत्या करवा दी.

एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि मृतिका कुंता बाई आरोपियों की लगातार झूठी शिकायत कर रही थी. उसकी बेटी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. मृतका को शक था कि उसकी बेटी को यही लोग भगाकर ले गए हैं. जबकि मौत के बाद उसकी बेटी सुरक्षित वापस आ गई जो हमीरपुर भाग गई थी. मृतका की लाश 28 अप्रैल 2020 को सिरस्वाहा डैम के पास मिली थी. पुलिस ने साइबर सेल और बड़ी मशक्कत के बाद इस घटना का खुलासा किया. पुलिस इसे सबसे बड़ी सफलता मान रही है.

पन्ना। जम्मू-कश्मीर में बैठकर एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने महिला से प्यार की बातें कर फोन पर दोस्ती की और साले से उसकी हत्या करवा दी. चार माह पूर्व हुए इस अंधे हत्याकांड का बृजपुर थाना पुलिस ने खुलासा किया है. आरोपी सोमचंद कोरी ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर ऐसी घटना को अंजाम दिया है. जिसकी कहानी किसी फिल्म की तरह है. उसने महिला की झूठी शिकायतों से तंग आकर हत्या को अंजाम दिया और प्लान ऐसा बनाया कि सुराग भी न लगे. लेकिन पन्ना पुलिस ने आखिरकार आरोपी को पकड़ ही लिया.

जम्मू कश्मीर में बैठकर फोन पर की गई हत्या की प्लानिंग का चार माह बाद पुलिस ने खुलासा किया, जिसमें सोमचंद्र कोरी के जीजा ने मृतका कुंता बाई से प्यार की बातें की और प्रेम जाल में फंसाकर उसे सुनसान जगह पर बुलाया. आरोपी ये सब जम्मू कश्मीर में बैठकर कर कंट्रोल कर रहा था, उसने महिला को फोन लगाकर सुनसान जगह पर बुला लिया और मृतक महिला के घटनास्थल पर पहुंचने की खबर अपने साले को देता रहा और उसकी हत्या करवा दी.

एसपी मयंक अवस्थी का कहना है कि मृतिका कुंता बाई आरोपियों की लगातार झूठी शिकायत कर रही थी. उसकी बेटी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी. मृतका को शक था कि उसकी बेटी को यही लोग भगाकर ले गए हैं. जबकि मौत के बाद उसकी बेटी सुरक्षित वापस आ गई जो हमीरपुर भाग गई थी. मृतका की लाश 28 अप्रैल 2020 को सिरस्वाहा डैम के पास मिली थी. पुलिस ने साइबर सेल और बड़ी मशक्कत के बाद इस घटना का खुलासा किया. पुलिस इसे सबसे बड़ी सफलता मान रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.