पन्ना। क्या आपने कभी सोचा है 2 से 5 रुपये में बिकने वाला न्यूजपेपर किसी का फैशन भी बन सकता है. अगर नहीं सोचा है तो सोच लीजिए. जी हां मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक लड़की पेपर क्वीन के नाम से मशहूर है. जिले के एक छोटे से गांव सुडोर की अपेक्षा राय इस वक्त अपने अतरंगी फैशन की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. दरअसल 19 साल की अपेक्षा राय अखबार और कागजों का इस्तेमाल कर पहनने योग्य ड्रेस बना लेती हैं. उनके इस अनोखे लुक को इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया एप पर काफी पसंद किया जाता है. अपेक्षा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारोंं को फॉलोअर्स हैं. इस अनोखे फेशन के चलते उनको आमदनी भी हो रही है.
सोशल मीडिया सेंसेशन अपेक्षा: 19 साल की अपेक्षा राय सुई, धागे और अखबार से बनी हुई ड्रेस पहनकर एमएक्स प्लेयर, टिक्की, जोश और यूट्यूब पर 'पेपर क्वीन' के नाम से फैमस हो चुकी हैं. अपेक्षा राय का सपना मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए ड्रेस डिजाइन करना और मेट गाला बनना है. खास बात यह है कि अखबार से अतरंगी डिजाइन बनाना अपेक्षा के बांये हाथ का खेल है. डिजाइन तैयार करने में 'पेपर क्वीन' को सिर्फ 1.5 से 2 घंटे का समय लगता है. दीपिका पादुकोण के मेट गाला गाउन से लेकर नोरा फतेही के जलपरी लुक तक, उन्होंने इन्हें अखबारों से ड्रेस तैयार किया है.
यूट्यूब से सीखा ड्रेस बनाना: अपेक्षा राय ने बताया कि ''जब मैं स्कूल में थी, तब से में अपनी मां की पुरानी साड़ियों को अपने लिए ड्रेस में बदल लेती थी. फिर मैंने यूट्यूब वीडियो देखना शुरू किया और अलग-अलग तरह से ड्रेस बनाना सीखा. कुछ साल पहले, मैंने एक सरकारी कौशल विकास योजना में दाखिला लिया और सिलाई-कढ़ाई करना सीखा. मैं स्क्रैप डीलरों से पुराने अखबार इकट्ठा करती थी और उनसे ड्रेस बनाती थी.'' अपेक्षा ने बताया कि ''उसके पिता हरि शंकर एक किसान हैं, और उनकी बड़ी बहन नीलम है, जो उनके सभी वीडियो शूट करती हैं और कपड़े बनाने में उनकी मदद करती है.''
रिश्तेदार बोलते हैं, उम्र हो गई है शादी कर दो: गांव में छोटी उम्र में ही लड़कियों की शादी कर दी जाती है, वहीं अपेक्षा अपने अपने सपने को पूरा करने में जुटी हुई हैं. अपेक्षा ने बताया कि ''उसके रिश्तेदार व गांव के लोग अकसर उसके पापा से कहते हैं कि इसकी शादी कर दो, शादी की उम्र हो गई है. लेकिन मेरे पिता दूसरों की बातों की परवाह छोड़कर मेरा सपोर्ट करते हैं.'' अपेक्षा का लड़कियों से कहना है कि ''यदि आप कुछ बनना चाहती हैं तो उसके लिए जमकर मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी कम उम्र में इतनी मशहूर हो जाएंगी.''
लाखों में हैं फॉलोअर्स: बता दें कि टिकटॉक पर अपेक्षा के 2 मिलियन फॉलोअर्स थे. अब, एमएक्स प्लेयर पर उनके 1.3 मिलियन, जोश पर 1.2 मिलियन, टिक्की पर 406K और इंस्टाग्राम पर 108K फॉलोअर्स हैं. जिससे वह हर महीने अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं. अपेक्षा के कई वीडियो उनके सोशल मीडिया हैंडल पर आपको देखने को मिल जाएंगे. अपेक्षा का जलवा ऐसा है कि एक पोस्ट करते ही हजारों लोग उस पर लाइक और कमेंट्स की बौछार कर देते हैं.