ETV Bharat / state

Panna Diamond Mine: पन्ना के रुंझ डैम में धंसी हीरे की खदान, मिट्टी में दबने से महिला गंभीर रूप से घायल - मेडिकल कॉलेज रीवा

पन्ना के रुंझ डैम में हीरे मिलने की चर्चा के चलते पन्ना सहित आसपास के जिलों से भी लोग हीरे की तलाश में रुंझ डैम पहुंच रहे हैं. डैम में हीरा खोजने वालों का मेला लगा हुआ है. यहां आए दिन घटनाएं भी हो रही हैं. डैम में हीरे की चाल खोदते समय खदान खिसकने से एक 35 वर्षीय महिला मिट्टी के ढेर में फंस कर घायल हो गई. जिसको उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर किया गया है. (mine collapse in Panna) (panna diamond mine) (woman injured due to mine collapse in Panna)

panna diamond mine
पन्ना में धसी हीरे की खदान,महिला हुई घायल
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:39 PM IST

पन्ना। रुंझ डैम में हीरे की चाल खोदते समय खदान खिसकने से एक 35 वर्षीय महिला मिट्टी के ढेर में बुरी तरह फंस गई जिसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. आनन-फानन गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया. (mine collapse in Panna)

पन्ना में धसी हीरे की खदान,महिला हुई घायल

Panna Diamond: एक बार फिर हीरे की धरती पन्ना ने चमकाई किस्मत, 2 लोगों को मिले हीरे, बने लखपति

हीरा का लालच पड़ा भारी: जानकारी के मुताबिक जैतपुर टपरियन निवासी 35 वर्षीय सुमन बाई पटेल रुंझ डैम के पास हीरे की चाल खोद रही थी. तभी अचानक खदान खिसकने से महिला उसमें फंस गई. आसपास के लोगों ने जैसे ही महिला की आवाज सुनी तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के ढेर को महिला के पास से हटाया और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि महिला को काफी चोटें आई हैं जिस वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है. (panna diamond mine) (diamond mine woman injured) (woman injured due to mine collapse in Panna)

पन्ना। रुंझ डैम में हीरे की चाल खोदते समय खदान खिसकने से एक 35 वर्षीय महिला मिट्टी के ढेर में बुरी तरह फंस गई जिसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. आनन-फानन गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया. (mine collapse in Panna)

पन्ना में धसी हीरे की खदान,महिला हुई घायल

Panna Diamond: एक बार फिर हीरे की धरती पन्ना ने चमकाई किस्मत, 2 लोगों को मिले हीरे, बने लखपति

हीरा का लालच पड़ा भारी: जानकारी के मुताबिक जैतपुर टपरियन निवासी 35 वर्षीय सुमन बाई पटेल रुंझ डैम के पास हीरे की चाल खोद रही थी. तभी अचानक खदान खिसकने से महिला उसमें फंस गई. आसपास के लोगों ने जैसे ही महिला की आवाज सुनी तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के ढेर को महिला के पास से हटाया और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि महिला को काफी चोटें आई हैं जिस वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है. (panna diamond mine) (diamond mine woman injured) (woman injured due to mine collapse in Panna)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.