पन्ना। रुंझ डैम में हीरे की चाल खोदते समय खदान खिसकने से एक 35 वर्षीय महिला मिट्टी के ढेर में बुरी तरह फंस गई जिसे आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. आनन-फानन गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां महिला की हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा के लिए रेफर कर दिया गया. (mine collapse in Panna)
Panna Diamond: एक बार फिर हीरे की धरती पन्ना ने चमकाई किस्मत, 2 लोगों को मिले हीरे, बने लखपति
हीरा का लालच पड़ा भारी: जानकारी के मुताबिक जैतपुर टपरियन निवासी 35 वर्षीय सुमन बाई पटेल रुंझ डैम के पास हीरे की चाल खोद रही थी. तभी अचानक खदान खिसकने से महिला उसमें फंस गई. आसपास के लोगों ने जैसे ही महिला की आवाज सुनी तत्काल मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी के ढेर को महिला के पास से हटाया और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया. वहीं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. आलोक गुप्ता ने बताया कि महिला को काफी चोटें आई हैं जिस वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया है. (panna diamond mine) (diamond mine woman injured) (woman injured due to mine collapse in Panna)