पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना शहर में अपने घर पर एक व्यापारी और उसकी पत्नी के शव मिलने के एक दिन बाद एक वीडियो सामने आया है (Businessman and wife body found in Panna). जिसमें व्यापारी अपने परिवार के सदस्यों से कुछ लोगों को उधार दिए गए पैसे वापस करने का आग्रह कर रहे हैं. पुलिस ने रविवार को बताया कि हीरा और कपड़े का कारोबार करने वाले मृतक संजय सेठ ने परिजनों से बेटी की शादी में करीब 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक खर्च करने की बात भी कही थी. पुलिस को शक है कि सेठ ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद की जान ली है.
BJP नेता ने परिवार सहित की सुसाइड, लिखा- भगवान किसी को ना दे ऐसी बीमारी.. जानिए क्या था रोग
पैसा नहीं लौटा रहे थे कर्जदार: वीडियो में सेठ ने कुछ लोगों के नामों का जिक्र किया है, जिन्हें उसने उधार दिया था और अपने परिवार के सदस्यों से रुपये वसूलने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि ''जहां कुछ कर्जदार पैसा लौटाने में टालमटोल कर रहे हैं, उनमें से कुछ अच्छे लोग हैं और कर्ज चुका देंगे. सेठ ने इतना बड़ा कदम उठाने के लिए अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों से भी माफी मांगी''. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ''संजय सेठ ने कहा था कि अब उसका और उसकी पत्नी का जीना मुश्किल हो गया है. कोतवाली थाना प्रभारी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि पुलिस को सुसाइड नोट मिला है और घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक घटना के पीछे के सही कारण का पता नहीं लगा पाई है''.
पत्नी की हत्या कर कारोबारी ने आत्महत्या की: बता दें कि मध्य प्रदेश के पन्ना में एक व्यापारी संजय सेठ और उसकी पत्नी के शव उनके घर से बरामद हुआ थे. शवों पर बंदूक की गोली के घाव मिले हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि संदेह है कि संजय सेठ ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद की जान ले ली. मौत के सभी कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को कार्रवाई में लगाया गया है.