ETV Bharat / state

पन्ना: कलेक्टर की पहल से गैंग्रीन रोगी को मिलेगा उच्चस्तरीय इलाज - panna collector

पन्ना कलेक्टर की पहल से चलने-फिरने में असमर्थ गैंग्रीन पीड़ित शहजाद का अब उच्चस्तरीय उपचार मिलेगा. बता दें, अपनी हालत से परेशान पीड़ित ने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें उच्चस्तरीय उपचार का आश्वासन दिया है.

Gangrene victim
गैंग्रीन पीड़ित
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 2:33 PM IST

पन्ना। शहर के देवेंद्र नगर के वार्ड नंबर पांच में रहने वाले मोहम्मद शहजाद शाह पिछले कई सालों से गैंग्रीन की समस्या से पीड़ित हैं, जिसका प्राथमिक उपचार देवेंद्र नगर BMO डॉ अभिषेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. वे अपने घर में इकलौते कमाने वाले हैं और अब उनके परिवार पर मुसीबत मंडरा रही है. अपने असहनीय दर्द और पारिवारिक हालत उन्होंने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की थी. इस बात की जानकारी जब कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मिली तो उन्होंने CMHO से उनके इलाज के लिए बात की, जिसके बाद अब उनका उच्च स्तरीय इलाज होगा.

पीड़ित को मिलेगा उच्चस्तरीय इलाज

की इच्छा मृत्यु की मांग

BMO डॉ अभिषेक द्वारा इलाज किए जाने पर भी मोहम्मद शहजाद शाह की हालत में फर्क नहीं हुआ तो BMO डॉ अभिषेक ने शहजाद को उच्च स्तरीय उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया था, जहां उसके पैर की एक उंगली काटनी पड़ी थी. उसके बावजूद पिछले एक सालों से शहजाद को आराम नहीं था. साथ ही उसका घाव लगातार बढ़ता जा रहा था. इस वजह से उन्हें असहनीय दर्द हो रहा था. अपने परिवार में वह एकमात्र कमाने वाला शख्स थे, लेकिन वह भी पैर की लाचारी की वजह कुछ कर नहीं पा रहे थे. अपनी दयनीय स्थिति से परेशान होकर शहजाद ने जिला कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की थी.

तुरंत संज्ञान में लिया गया मामला
इस बात को संज्ञान में लेते हुए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने तुरंत CMHO से तलब करते हुए पीड़ित को जिला अस्पताल में बुला लिया गया है और कलेक्टर संजय मिश्रा द्वारा उच्च स्तरीय उपचार का आश्वासन दिया गया है. वहीं कलेक्टर द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद शहजाद ने जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

BMO डॉ अभिषेक ने बताया कि शहजाद खान काफी लंबे वक्त से इस समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी एक उंगली काटने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है, इसलिए उच्च स्तरीय उपचार के लिए पन्ना जिला अस्पताल फिर से भेजा गया है. वहीं कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़ित की समस्या जैसे ही मुझ तक पहुंची है, तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर मैंने CMHO को तलब किया है. हर हाल में पीड़ित को पूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा कर उपचार कराया जाएगा.

पन्ना। शहर के देवेंद्र नगर के वार्ड नंबर पांच में रहने वाले मोहम्मद शहजाद शाह पिछले कई सालों से गैंग्रीन की समस्या से पीड़ित हैं, जिसका प्राथमिक उपचार देवेंद्र नगर BMO डॉ अभिषेक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. वे अपने घर में इकलौते कमाने वाले हैं और अब उनके परिवार पर मुसीबत मंडरा रही है. अपने असहनीय दर्द और पारिवारिक हालत उन्होंने कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की थी. इस बात की जानकारी जब कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को मिली तो उन्होंने CMHO से उनके इलाज के लिए बात की, जिसके बाद अब उनका उच्च स्तरीय इलाज होगा.

पीड़ित को मिलेगा उच्चस्तरीय इलाज

की इच्छा मृत्यु की मांग

BMO डॉ अभिषेक द्वारा इलाज किए जाने पर भी मोहम्मद शहजाद शाह की हालत में फर्क नहीं हुआ तो BMO डॉ अभिषेक ने शहजाद को उच्च स्तरीय उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया था, जहां उसके पैर की एक उंगली काटनी पड़ी थी. उसके बावजूद पिछले एक सालों से शहजाद को आराम नहीं था. साथ ही उसका घाव लगातार बढ़ता जा रहा था. इस वजह से उन्हें असहनीय दर्द हो रहा था. अपने परिवार में वह एकमात्र कमाने वाला शख्स थे, लेकिन वह भी पैर की लाचारी की वजह कुछ कर नहीं पा रहे थे. अपनी दयनीय स्थिति से परेशान होकर शहजाद ने जिला कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की थी.

तुरंत संज्ञान में लिया गया मामला
इस बात को संज्ञान में लेते हुए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने तुरंत CMHO से तलब करते हुए पीड़ित को जिला अस्पताल में बुला लिया गया है और कलेक्टर संजय मिश्रा द्वारा उच्च स्तरीय उपचार का आश्वासन दिया गया है. वहीं कलेक्टर द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद शहजाद ने जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

BMO डॉ अभिषेक ने बताया कि शहजाद खान काफी लंबे वक्त से इस समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी एक उंगली काटने के बाद भी सुधार नहीं हुआ है, इसलिए उच्च स्तरीय उपचार के लिए पन्ना जिला अस्पताल फिर से भेजा गया है. वहीं कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पीड़ित की समस्या जैसे ही मुझ तक पहुंची है, तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर मैंने CMHO को तलब किया है. हर हाल में पीड़ित को पूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा कर उपचार कराया जाएगा.

Last Updated : Sep 4, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.