ETV Bharat / state

Panna Accident News: केरल के छात्रों से भरी बस पलटी, एक की मौत, कई घायल - पन्ना में हादसे में केरल के छात्र की मौत

पन्ना जिले में केरल के छात्रों से भरी बस पलटने से एक छात्र की मौत हो गई (Panna Accident News). सभी छात्र केरल के त्रिशूर जिले से ट्रेनिंग के लिए सागर यूनिवर्सिटी आए थे. वापस लौटते वक्त कटनी-पन्ना बॉर्डर पर यह हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

Bus full of Kerala students overturns in panna
केरल के छात्रों से भरी बस पलटी
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 6:54 AM IST

Updated : Feb 19, 2023, 7:33 AM IST

केरल के छात्रों से भरी बस पलटी

कटनी/पन्ना। जिले के रैपुरा थाना में दर्दनाक हादसा हो गया. छात्रों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई (Bus full of Kerala students overturns). हादसे में एक छात्र की मौत की खबर है, जबकि 15 से अधिक छात्र घायल बताए जा रहे हैं. दो छात्रों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला चिकित्सालय से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है. बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री व आयुष मंत्रालय के प्रभारी रामकिशोर नानो कावरे कटनी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

Bus full of Kerala students overturns in panna
प्रभारी मंत्री ने जाना घायलों का हालचाल

MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव

अनियंत्रित होकर पलटी बस: मिली जानकारी के मुताबिक केरल के त्रिशूर जिले के छात्र शैक्षणिक टूर पर सागर यूनिवर्सिटी आए थे. ट्रेनिंग के बाद छात्र वापस जा रहे थे, पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 35 छात्र- छात्राएं सवार थे, जिनमें से 15 से अधिक छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं घायलों को इलाज के लिए कटनी जिला चिकित्सालय लाया गया है. जहॉ पर शासन प्रशासन सहित चिकित्सकों की निगरानी में हादसे में घायल सभी केरल के छात्रों का इलाज जारी है. वहीं मृतक छात्र को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पीएम के बाद शव को केरल रवाना किया जाएगा.

Accident In Indore: टैंकर में घुसी तेज रफ्तार सिटी बस, कई यात्री हुए घायल

प्रभारी मंत्री बोले-हादसे की होगी जांच: दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस बल जिला चिकित्सालय पहुंच गया. पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर नानो ने शासन प्रशासन सहित डाक्टरों को पूर्ण निगरानी में केरल के घायल छात्रों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं पन्ना प्रभारी मंत्री ने बताया की ''पहली प्राथमिकता बच्चों के इलाज की है, हादसा के संबंद्ध में जांच कर कराई जाएगी''.

केरल के छात्रों से भरी बस पलटी

कटनी/पन्ना। जिले के रैपुरा थाना में दर्दनाक हादसा हो गया. छात्रों से भरी बस बेकाबू होकर पलट गई (Bus full of Kerala students overturns). हादसे में एक छात्र की मौत की खबर है, जबकि 15 से अधिक छात्र घायल बताए जा रहे हैं. दो छात्रों को सिर और पैर में गंभीर चोटें आयी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला चिकित्सालय से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है. बस हादसे की जानकारी मिलने के बाद पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री व आयुष मंत्रालय के प्रभारी रामकिशोर नानो कावरे कटनी पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना.

Bus full of Kerala students overturns in panna
प्रभारी मंत्री ने जाना घायलों का हालचाल

MP: सागर में घाट के मोड़ पर पलटी बस, 4 लोगों की मौत, 35 घायल, बस काटकर निकाले गए शव

अनियंत्रित होकर पलटी बस: मिली जानकारी के मुताबिक केरल के त्रिशूर जिले के छात्र शैक्षणिक टूर पर सागर यूनिवर्सिटी आए थे. ट्रेनिंग के बाद छात्र वापस जा रहे थे, पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के कुआं खेड़ा गांव में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में लगभग 35 छात्र- छात्राएं सवार थे, जिनमें से 15 से अधिक छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं घायलों को इलाज के लिए कटनी जिला चिकित्सालय लाया गया है. जहॉ पर शासन प्रशासन सहित चिकित्सकों की निगरानी में हादसे में घायल सभी केरल के छात्रों का इलाज जारी है. वहीं मृतक छात्र को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पीएम के बाद शव को केरल रवाना किया जाएगा.

Accident In Indore: टैंकर में घुसी तेज रफ्तार सिटी बस, कई यात्री हुए घायल

प्रभारी मंत्री बोले-हादसे की होगी जांच: दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसडीएम प्रिया चंद्रावत, कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पुलिस बल जिला चिकित्सालय पहुंच गया. पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री राम किशोर नानो ने शासन प्रशासन सहित डाक्टरों को पूर्ण निगरानी में केरल के घायल छात्रों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. वहीं पन्ना प्रभारी मंत्री ने बताया की ''पहली प्राथमिकता बच्चों के इलाज की है, हादसा के संबंद्ध में जांच कर कराई जाएगी''.

Last Updated : Feb 19, 2023, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.