ETV Bharat / state

पन्ना में कोरोना का एक और मरीज मिला, दिल्ली से लौटा श्रमिक है मरीज

author img

By

Published : May 25, 2020, 10:33 PM IST

पन्ना के गुनौर विधानसभा क्षेत्र में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. दिल्ली से लौटा प्रवासी श्रमिक जांच में संक्रमित निकला. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चार हो गई है.

corona patient was found in Panna
पन्ना में कोरोना

पन्ना। प्रवासियों की घर वापसी के बीच पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. आज एक और व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब चार हो गई है.

25 मई को दोपहर में जब एक और व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली तो विभाग के अंदरखाने हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में प्रशासनिक हल्कों में भी हलचल बढ़ गई.

पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में अभी जिले के गुनौर जनपद क्षेत्र के ग्राम घाट सिमरिया और बिलघाड़ी निवासी कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति भर्ती हैं. दोनों ही रिश्तेदार हैं और एक साथ मिनी बस में सवार होकर दिल्ली से पन्ना लौटे थे.

कोरोना का नया मरीज गुनोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुरा का निवासी युवक पेशे से मजदूर है. जोकि लॉकडाउन में कई दिनों तक कोरोना के हॉटस्पॉट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फंसे रहने के बाद किसी तरह 16 मई को वापस अपने घर लौटा था.

सूत्रों के अनुसार युवक प्रवासी श्रमिक को स्क्रीनिंग के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस दौरान कथित तौर पर 22 मई को उसकी अचानक तबियत ख़राब हुई. उसे 23 मई को जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया और संदेह के आधार पर उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया गया.

जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री, उसके प्रथम सम्पर्क और द्वितीय सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

पन्ना। प्रवासियों की घर वापसी के बीच पन्ना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है. आज एक और व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब चार हो गई है.

25 मई को दोपहर में जब एक और व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली तो विभाग के अंदरखाने हड़कंप मच गया. कुछ ही देर में प्रशासनिक हल्कों में भी हलचल बढ़ गई.

पन्ना जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड में अभी जिले के गुनौर जनपद क्षेत्र के ग्राम घाट सिमरिया और बिलघाड़ी निवासी कोरोना संक्रमित दो व्यक्ति भर्ती हैं. दोनों ही रिश्तेदार हैं और एक साथ मिनी बस में सवार होकर दिल्ली से पन्ना लौटे थे.

कोरोना का नया मरीज गुनोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरबसपुरा का निवासी युवक पेशे से मजदूर है. जोकि लॉकडाउन में कई दिनों तक कोरोना के हॉटस्पॉट राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फंसे रहने के बाद किसी तरह 16 मई को वापस अपने घर लौटा था.

सूत्रों के अनुसार युवक प्रवासी श्रमिक को स्क्रीनिंग के बाद उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस दौरान कथित तौर पर 22 मई को उसकी अचानक तबियत ख़राब हुई. उसे 23 मई को जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया गया और संदेह के आधार पर उसका सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिया गया.

जिसकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एल. के. तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा संक्रमित व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री, उसके प्रथम सम्पर्क और द्वितीय सम्पर्क में आये लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.