पन्ना। बीजेपी के दो स्टार प्रचारकों ने दो अलग-अलग जनसभा को संबोधित किया. खजुराहो लोकसभा सीट के अजयगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो पवई में नरेंद्र सिंह तोमर ने जनसभा को संबोधित किया, तोमर ने ये कहते हुए लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की है कि चुनाव बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर जाएगी.
खजुराहो से लोकसभा प्रत्याशी वीडी शर्मा के पक्ष में प्रचार और सभा को संबोधित करने नरेंद्र सिंह तोमर पवई पहुंचे. नरेन्द्र सिंह तोमर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में मोदी की सरकार बनाओ और बीजेपी लाओ, क्योंकि मध्यप्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिरना तय है.
राहुल गांधी के बुंदेलखंड पैकेज में हुए भ्रष्टाचार पर पलटवार करते हुए कहा कि जिसको वो बुंदेलखंड पैकेज कहते है, वो एक ढकोसला था. कांग्रेस ने अपने फायदे के लिए अच्छी योजनाओ को बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि मसूर अजहर को इंटरनेशनल आतंकवादी घोषित किया गया है, ये मोदी जी की बड़ी जीत है.