पन्ना। पूरे देश में लॉकडाउन है और प्रतिष्ठान से लेकर मिष्ठान भंडार तक सभी दुकानें बंद हैं, ऐसे में पन्ना नगर पालिका को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की जिले के कई मिष्ठान भंडार चोरी छुपे मिष्ठान बनाकर लोगों को बेच रहे हैं ऐसे में आज पन्ना नगरपालिका की टीम ने अचानक ही इस पर छापामार कार्रवाई की और पन्ना शहर की समस्त दुकानों में रखे मिष्ठान भंडार को नष्ट किया गया.
वही कलेक्टर पन्ना कर्मवीर शर्मा के निर्देशन पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा अपनी टीम के साथ सभी मिष्ठान दुकानों पर जाकर संचालक को बुलाकर दुकानें खुलवाई और दुकानों में रखी हुई खराब मिठाइयों को जब्त कर उन्हें नष्ट किया गया, जहां इस कार्रवाई के बाद दुकान संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने दुकानदारों से अपील की है वे खुद भी खराब मिठाइयों को नष्ट कर दें. ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या और बीमारी का सामना ना करना पड़े. इसके साथ ही नगर पालिका के द्वारा लगातार मिष्ठान दुकानों पर जाकर खराब मिष्ठान को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.