पन्ना। मध्य प्रदेश के निर्माण के साथ 1951 में पवई विधानसभा अस्तित्व में आई. पन्ना जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट पवई में पवई एवं शाहनगर दो विकासखंड एवं 4 तहसीलों का बृहद क्षेत्र समाहित है. पवई की राजनीति का प्रदेश में अपना खास स्थान रहा है. यहां से चुनकर विधायक मंत्रिमंडल के शीर्ष पदों पर रहे. पवई क्षेत्र की अधिकांश जनता कृषि पर आश्रित है. यहां अच्छे किस्म के पत्थर की खदानें हैं. उद्योग के नाम पर पुरैना में जेके सीमेंट फेक्ट्री है. प्राकृतिक सौंदर्य को समेटे पहाड़ों और वनों से आच्छादित यह क्षेत्र मां कलेही मंदिर पवई, कंकाली माता मंदिर बनौली, हनुमान भाटा, गंगा झिरिया स्थल, सिल्वर फॉल/चांदा जलप्रपात आदि स्थानों के लिए प्रसिद्ध है.
जातीय समीकरण: पवई की विधानसभा सीट अनारक्षित है. पिछले 30 वर्षों में इस सीट पर 3 बार क्षत्रिय 2 बार ब्राह्मण एवं 1 बार पिछड़े वर्ग के प्रत्याशी को जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है. जिनमें 40% ओबीसी, 30 % सामान्य, 15 % एससी एवं 15% एसटी वर्ग के मतदाता शामिल हैं. जो विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुनते हैं. पवई विधानसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण से अधिक तत्कालीन मुद्दे चुनाव को प्रभावित करते हैं.
राजनीतिक परिदृश्य - पवई की जनता का अपना अलग ही मिजाज रहा है. इसे किसी एक पार्टी का गढ़ नहीं बनाया जा सका. पिछले 30 वर्षों की बात करें तो 1993 और 2013 में कांग्रेस पार्टी से मुकेश नायक को पवई की जनता ने समर्थन दिया. 1998 में समाजवादी पार्टी से वीर विक्रम सिंह भैया राजा चुनाव जीते. 2003 एवं 2008 में लगातार दो बार भारतीय जनता पार्टी से बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल की. बीजेपी के प्रहलाद लोधी वर्तमान में पवई विधायक हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो पवई विधानसभा क्षेत्र की राजनीति पार्टी से अधिक स्थानीय मुद्दों से प्रभावित होती है. कैप्टन जयपाल सिंह, विक्रम सिंह भैया राजा, मुकेश नायक, ब्रजेन्द्र सिंह इन सबको विजय का आशीर्वाद देकर परिस्थिति बदलने पर पराजय का स्वाद भी पवई की जनता ने चखाया है. आंकड़ों की बात करें तो पवई की जनता परिवर्तन में विश्वास रखती है.
विधानसभा चुनाव के नतीजे:
2018 विधानसभा चुनाव: साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रहलाद लोधी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस से मुकेश नायक को टिकट मिला था. जहां बीजेपी के प्रहलाद लोधी ने कांग्रेस को शिकस्त दी थी. बता प्रहलाद लोधी ने 23,680 वोटों से जीत हासिल की थी.
2013 का विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव साल 2013 में बीजेपी ने बृजेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस से टक्कर देने मुकेश नायक थे. जहां चुनावी परिणाम में कांग्रेस के मुकेश नायक ने बीजेपी के बृजेंद्र प्रताप सिंह को हरा दिया था. मुकेश नायक ने 11,695 वोटों से जीत हासिल की थी.
2008 का विधानसभा चुनाव: विधानसभा चुनाव 2008 में भी बीजेपी ने बृजेंद्र प्रताप सिंह को मैदान में उतारा था. जबकि कांग्रेस से मुकेश नायक उम्मीदवार थे. इस चुनाव में बीजेपी के बृजेंद्र प्रताप ने कांग्रेस के मुकेश नायक को हरा दिया था. बीजेपी के प्रत्याशी ने 1,090 वोटों से जीत दर्ज की थी.
प्रमुख चुनावी मुद्दे मुख्य रूप से इस बार चुनाव में बढ़ती महंगाई, रोजगार, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग, अतिथि शिक्षकों और अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के मांग, महिलाओं को लाडली बहना योजना या महिला सम्मान निधि, किसान कर्ज माफी, सस्ती बिजली, विकास के कार्यों में भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दे भी चुनाव को प्रभावित करेंगे.
स्थानीय चुनावी मुद्दे : पवई के विकास की गति बहुत धीमी रही है. स्वास्थ्य सुविधाओं का न होना इस चुनाव में बड़ा मुद्दा हो सकता है. सबसे बड़ी बात विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला डॉक्टर नहीं है. स्वास्थ सुविधाओं का अभाव है, जो उप स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, उनमें भी पर्याप्त डॉक्टर नहीं है. कुछ दिन पहले खुद पवई विधायक को समय पर ऑक्सीजन न मिलने का मुद्दा गरमाया था. इसके अलावा अस्पताल तो स्वीकृत हुआ पर उसका निर्माण आज तक पूर्ण नहीं हो सका. कई गांव में अभी भी मूलभूत सुविधाएं बिजली और पानी उपलब्ध नहीं है. जबकि कई गांवों में अभी भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. इन सब के अलावा पवई की जनता लंबे समय से पवई को जिला बनाने की मांग कर रही है. यह भी इस बार चुनावी मुद्दा हो सकता है. रोजगार एक बड़ा मुद्दा है. यहां के ज्यादातर लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. पवई में पत्थर खदान से लोगों को रोजगार मिलता था, वह भी बन्द पड़ी है. रेलवे लाइन की भी लंबे समय से मांग उठाई जा रही है.
प्रमुख दावेदार: पवई विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल अपना खास स्थान रखते हैं.
भाजपा से प्रमुख दावेदार:
- प्रहलाद लोधी- वर्तमान विधायक हैं, पिछले चुनाव में कद्दावर नेता मुकेश नायक को बड़े अंतर से पराजित किया था.
- रविराज यादव- पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, लोकप्रिय युवा नेता
- संजय नगायच- पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, पूर्व चुनाव में सक्रिय भूमिका, संघर्षशील नेता.
- डॉ अमित खरे- चुनाव के पूर्व क्षेत्र में सक्रिय, स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ क्षेत्र की जनता से जुड़ने का प्रयास.
- ध्रुव लोधी- पत्नी जिला पंचायत सदस्य, पिछड़ा वर्ग का नया चेहरा, सतत संपर्क
- पुष्पेंद्र पटेल- प्रदेश कार्यसमिति सदस्य. भाजपा के अभियानों में सक्रिय भागीदारी
- पुष्पेंद्र लटोरिय- पूर्व भाजपा प्रत्याशी, जनसंघ से पार्टी के वरिष्ठ नेता
- डॉ अनुराग मिश्रा- संघर्षशील, संघ से जुड़े पार्टी के सक्रिय सदस्य
कांग्रेस पार्टी से प्रमुख दावेदार: - मुकेश नायक- पूर्व मंत्री, पवई से 2 बार विधायक.
- राजा पटेरिया- पूर्व मंत्री, विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में, पवई में जमीन बनाने का प्रयास, आदिवासियों के लिए संघर्ष.
- अनिल तिवारी- पूर्व जिला पंचायत सदस्य, दलित समुदाय में पकड़.
- रामवीर तिवारी- जिला प्रवक्ता, संघर्षशील युवा नेता, निर्विवाद और आकर्षक छवि.
- राघवेंद्र सिंह ( मुन्ना राजा तमगढ़) - जिला पंचायत सदस्य, समाजसेवी, जमीनी कार्यकर्ता
- गिरधारी लोधी- पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी, पिछड़ा वर्ग का चेहरा.
- अरूण पाल सिंह बुन्देल- वरिष्ठ काग्रेसी नेता
- आशीष खरे- जनपद अध्यक्ष शाहनगर, लोकप्रिय युवा नेता
- वीरेन्द्र दुवेदी प्रदेश कांग्रेस सचिव युवा नेता