पन्ना। जिले के ग्राम हीरापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया. पुलिस के अनुसार अयोध्या वर्मा उम्र 52 साल निवासी हीरापुर और भूरा प्रसाद वर्मा उम्र 55 वर्ष निवासी हीरापुर अपने खेतों पर काम कर रहे थे. तभी बारिश होने लगी और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से अयोध्या वर्मा की मौके पर मौत हो गई और भूरा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने तुरंत डायल 100 पर कॉल किया.
एक सप्ताह से जिले में बारिश : डायल 100 के पायलट सचिन कुशवाहा एवं आरक्षक विनय कुमार मौके पर पहुंचे और दोनों को जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने अयोध्या प्रसाद को मृत घोषित कर दिया, वहीं भूरा का उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है. बता दें कि बैसाख का महीना हमेशा तेज गर्मी के लिये जाना जाता है, परंतु इस बार माहौल पूरी तरह से बदला हुआ है. जिलेभर मे लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से लू और और गर्मी गायब है. बीते एक सप्ताह से यही हालात हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बारिश से विवाह समारोह प्रभावित : पन्ना जिले में मंगलवार को दिनभर बारिश होती रही. पिछले 24 घंटों के दौरान 1.7 मिमी वर्ष दर्ज की गई. इससे पहले जिले के कई हिस्सों मे आंधी, पानी के सांथ ओलावृष्टि भी हुई. बदले हुए मौसम का असर जनजीवन पर तो पड़ा ही है, इसकी वजह से वैवाहिक आयोजन भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. मई में बड़ी संख्या मे शादियां हैं. अमूमन इस सीजन मे मौसम गर्म होता है. बारिश की संभावना बेहद कम होती है. इसलिए लोगों को अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.