पन्ना। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के काम से प्रभावित होकर बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस के साथ आए और विधानसभा में दंड विधि संशोधन विधेयक का समर्थन किया. मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में एक ही मुख्यमंत्री हैं और वो शेर हैं कमलनाथ.
पन्ना के लोगों को मंत्री जयवर्धन सिंह ने भरोसा दिया है कि यहां के लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे और क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे. पन्ना के लोगों की जो भी मांग होगी, उसे पूरा किया जाएगा.
मंत्री जयवर्धन सिंह खजुराहो में होने जा रही राज्य स्तरीय निशानेबाज प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान वे पन्ना में रुके, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया.