ETV Bharat / state

अभी तक नहीं हुई पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी - पन्ना न्यूज

15 अगस्त को पंचायत की बैठक के दौरान सुन्दरलाल लोधी नामक एक युवक ने पटवारी के साथ मारपीट और गाली गलौज की थी. सिमरिया थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं पाई है.

पटवारी ने की मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 3:15 PM IST

पन्ना। 15 अगस्त को एक शख्स द्वारा पटवारी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में पुलिस आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. जिसके बाद पटवारियों में आक्रोश है. इस मामले में पटवारी संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 3 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं 3 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मध्यप्रदेश के पटवारियों ने कलम बंद हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

पटवारी ने की मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

दरअसल, बीते 15 अगस्त को पन्ना जिले के पवई विकास खण्ड के हल्का नम्बर 13 हीरापुर में पदस्थ अशोक प्रजापति के साथ ग्रामसभा के दौरान सुन्दरलाल लोधी द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज कर अपमानित किया गया था. जिसकी रिपोर्ट पटवारी द्वारा सिमरिया थाने मे की गई थी. सिमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

वहीं अभी तक पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिफ्तारी न होने से पटवारियों में आक्रोश है. इस बात को लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई पवई ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार पवई को ज्ञापन सौपा हैं. जिसमें उन्होंने आरोपी को जल्द गिफ्तार करने की मांग की है.

पन्ना। 15 अगस्त को एक शख्स द्वारा पटवारी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में पुलिस आरोपी को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है. जिसके बाद पटवारियों में आक्रोश है. इस मामले में पटवारी संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 3 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं 3 दिन में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मध्यप्रदेश के पटवारियों ने कलम बंद हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

पटवारी ने की मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

दरअसल, बीते 15 अगस्त को पन्ना जिले के पवई विकास खण्ड के हल्का नम्बर 13 हीरापुर में पदस्थ अशोक प्रजापति के साथ ग्रामसभा के दौरान सुन्दरलाल लोधी द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज कर अपमानित किया गया था. जिसकी रिपोर्ट पटवारी द्वारा सिमरिया थाने मे की गई थी. सिमरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था.

वहीं अभी तक पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिफ्तारी न होने से पटवारियों में आक्रोश है. इस बात को लेकर मध्यप्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई पवई ने जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार पवई को ज्ञापन सौपा हैं. जिसमें उन्होंने आरोपी को जल्द गिफ्तार करने की मांग की है.

Intro:पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन
तीन दिवस के अन्दर आरोपी नहीं पकडा जाता हैं तो पूरे म0प्र0 के पटवारी करेगे कलम बन्द हडताल
बीते 15 अगस्त को पन्ना जिले के पवई विकास खण्ड के हल्का नम्बर 13 हीरापुर में पदस्थ अषोक प्रजापति के साथ ग्रामसभा के दौरान सुन्दरलाल लोधी द्वारा मारपीट एवं गाली गलौच कर अपमानित किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पटवारी द्वारा सिमरिया थाने मे की गई थी, और सिमरिया थाने में मामला दर्ज हो गया था, किन्तु अभी तक पटवारी से मारपीट करने बाले आरोपी की गिफ्तारी न होने से पटवारियों में रोस व भय का माहौल व्याप्त हैं, जिस बात को लेकर म0प्र0 पटवारी संघ तहसील इकाई पवई द्वारा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार पवई को ज्ञापन सौपा गया हैं, जिसमें उन्होने मांग की हैं कि आरोपी को शीघ्र हीं गिफ्तार किया जाये। ज्ञापन सौपने वालों में स्वतंत्र लटौरिया, राजेन्द्र सोनी, सुनील गर्ग, अर्जुन सिंह, सरमन कोदर, माधव सिंह, रजिया बानो, रामशंकर रावत, षिवधनी कोदर, बैभव जैन, मुकेष सिंह, सुनील जडिया, राममिलन प्रजापति, मूरत सिंह आदि पटवारी मौजूद रहे।Body:पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन
तीन दिवस के अन्दर आरोपी नहीं पकडा जाता हैं तो पूरे म0प्र0 के पटवारी करेगे कलम बन्द हडताल
पवई। बीते 15 अगस्त को पवई विकास खण्ड के हल्का नम्बर 13 हीरापुर में पदस्थ अषोक प्रजापति के साथ ग्रामसभा के दौरान सुन्दरलाल लोधी द्वारा मारपीट एवं गाली गलौच कर अपमानित किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पटवारी द्वारा सिमरिया थाने मे की गई थी, और मामला दर्ज हो गया था, किन्तु अभी तक आरोपी की गिफ्तारी न होने से पटवारियों में भय का माहौल व्याप्त हैं, जिस बात को लेकर म0प्र0 पटवारी संघ तहसील इकाई पवई द्वारा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार पवई को ज्ञापन सौपा गया हैं, जिसमें उन्होने मांग की हैं कि आरोपी को शीघ्र हीं गिफ्तार किया जाये। ज्ञापन सौपने वालों में स्वतंत्र लटौरिया, राजेन्द्र सोनी, सुनील गर्ग, अर्जुन सिंह, सरमन कोदर, माधव सिंह, रजिया बानो, रामशंकर रावत, षिवधनी कोदर, बैभव जैन, मुकेष सिंह, सुनील जडिया, राममिलन प्रजापति, मूरत सिंह आदि पटवारी मौजूद रहे।Conclusion:पटवारी से मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पटवारी संघ ने सौपा ज्ञापन
तीन दिवस के अन्दर आरोपी नहीं पकडा जाता हैं तो पूरे म0प्र0 के पटवारी करेगे कलम बन्द हडताल
पवई। बीते 15 अगस्त को पवई विकास खण्ड के हल्का नम्बर 13 हीरापुर में पदस्थ अषोक प्रजापति के साथ ग्रामसभा के दौरान सुन्दरलाल लोधी द्वारा मारपीट एवं गाली गलौच कर अपमानित किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पटवारी द्वारा सिमरिया थाने मे की गई थी, और मामला दर्ज हो गया था, किन्तु अभी तक आरोपी की गिफ्तारी न होने से पटवारियों में भय का माहौल व्याप्त हैं, जिस बात को लेकर म0प्र0 पटवारी संघ तहसील इकाई पवई द्वारा जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व तहसीलदार पवई को ज्ञापन सौपा गया हैं, जिसमें उन्होने मांग की हैं कि आरोपी को शीघ्र हीं गिफ्तार किया जाये। ज्ञापन सौपने वालों में स्वतंत्र लटौरिया, राजेन्द्र सोनी, सुनील गर्ग, अर्जुन सिंह, सरमन कोदर, माधव सिंह, रजिया बानो, रामशंकर रावत, षिवधनी कोदर, बैभव जैन, मुकेष सिंह, सुनील जडिया, राममिलन प्रजापति, मूरत सिंह आदि पटवारी मौजूद रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.