पन्ना। जेल में बंद राजा पटेरिया से मुलाकात करने के बाद नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा ये सरकार कांग्रेस नेताओं का उत्पीड़न कर रही है. इसके साथ ही गोविंद सिंह ने कहा कि बुंदलेखंड में गीरीबों व शोषितों की आवाज हैं राजा पटेरिया. राजा पटेरिया एक बहादुर नेता हैं. बीजेपी ने उन्हें षडयंत्र के तहत फंसाया है. उन्होंने कहा कि राजा पटेरिया ने कांग्रेस के लिए जीन-जान से काम किया है और वह कांग्रेस में ही रहेंगे. गोविंद सिंह ने जोर देकर कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार की तानाशाही रवैये को देख रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
ये है मामला : बता दें कि कुछ दिन पूर्व पवई में राजा पटेरिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की सभा के दौरान कथित रूप से बयान दिया था कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो हमें मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहना होगा. हालांकि उन्होंने सफाई देकर कहा था कि उनका मतलब बीजेपी व मोदी को चुनाव में हराने से था. लेकिन आपत्तिजनक भाषा के प्रयोग पर राजा पटेरिया को हटा से गिरफ्तार कर पवई न्यायालय में भेजा गया, जहां पर उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई. इसके बाद ग्वालियर की एमएलए कोर्ट ने भी उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी और वह पवई जेल में बंद हैं.
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को तगड़ा झटका, MP MLA कोर्ट ने भी निरस्त की जमानत याचिका
राजा पटेरिया को संघर्ष करने वाला नेता बताया : पवई जेल में बंद राजा पटेरिया से मिलने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पहुंचे. मुलाकात के बाद गोविंद सिंह ने कहा कि राजा पटेरिया बुंदेलखंड के बहादुर नेता हैं और आजादी का रास्ता भी जेल से होकर निकला है. उन्होंने कहा कि राजा पटेरिया संघर्ष करने वाले नेता हैं. गोविंद सिंह ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों को हर जिले में प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हुजूम रहा. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने राजा पटेरिया से जेल में 1 घंटे तक मुलाकात की. इसके बाद वह पवई से रीवा के लिए प्रस्थान कर गए.