पन्ना। पवई नगर के छत्रसाल स्टेडियम में स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह कुम्हारी की याद में अंतर संभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पंडित रामदुलारी पाठक शामिल हुए, जिन्होंने उद्घाटन कर मैच शुरू कराया. इस आयोजन की अध्यक्षता राधा सिंह ने की.
मैच शिकारपुरा एकादश और पन्ना एकादश के बीच हुआ, जिसमें विजेता टीम शिकारपुरा एकादश को 51 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का खेल देखकर दर्शक उत्साहित हो गए.