पन्ना। राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति विभाग मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एवं आदिवासी वनवासी क्रांति सेना के संयोजक केपी सिंह बुंदेला ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसके जरिए उन्होंने कहा है कि पन्ना जिले में हजारों की संख्या में फर्जी रूप से बीपीएल राशन कार्ड जारी हैं. जिसको लेकर तहसीलदार देवेंद्रनगर के जरिए संगठन ने कलेक्टर पन्ना के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया था कि पन्ना जिले में हजारों की संख्या में फर्जी रूप से बीपीएल सूची में नाम जुड़े हैं. जिनकी जांच करा कर नाम कटवाए जाएं. और गरीबों के नाम जोड़े जाएं. लेकिन प्रशासन की ढीले रवैया के कारण अनदेखी कर उक्त ज्ञापन को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.
इसको लेकर ग्राम पंचायत बख्तरी में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जहां पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और पटवारी भी मौजूद रहे. लगभग 125 फर्जी बीपीएल राशन कार्ड और खाद्यान्न पर्ची जारी हैं, जिसकी पुष्टि ग्राम पंचायत के सचिव गणेश कुशवाहा ने की है. मीटिंग पटवारियों को निर्देशित किया गया कि जल्द ही सर्वे कर, जिन का फर्जी नाम है उन्हें अपात्र करें.