पन्ना। पन्ना जिले की पवई तहसील के पटोरी गांव में शनिवार को दंपति कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद से ही इलाके में दहशत का मौहाल है. बता दें दंपति 25 जुलाई को हैदराबाद से अपने गांव पटोरी आए थे.
पति-पत्नी के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. शनिवार शाम पति-पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आस पास के एरिया के लगभग 24 घरों को सील कर कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. साथ ही क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर सेंपल लेने का काम क रही है.