ETV Bharat / state

नातिन की शादी के लिये आंगन को बना दिया गांजे का खेत, 9 लाख की फसल जब्त

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 9:10 PM IST

पन्ना में अवैध रूप से गांजे की खेती कर रहे एक आदमी के घर पुलिस ने छापा मारकर 9 लाख रूपये की गांजे की फसल जब्त किया है, आरोपी नातिन की शादी के लिये गांजे की खेती कर रहा था.

नातिन की शादी के लिये गांजे की खेती

पन्ना। धरमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर गांजे की अवैध खेती नष्ट कर पौधों को जब्त किया है. जिसके बाद से गांव में हड़कम्प मचा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धरमपुर थाना क्षेत्र के इमलाहट गांव में एक आदमी अपने घर के अंदर बने आंगन में गांजे की खेती कर रहा है. जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी के खेत से लगभग 2 क्विटल 18 किलो गांजे की फसल जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख 72 हजार रुपये बताई जा रही है.

नातिन की शादी के लिये गांजे की खेती

धरमपुर थाना के टीआई एम.डी. शाहिद ने बताया कि आरोपी अपने खेत में अनाज की जगह अवैध गांजे की खेती कर मादक पदार्थ लोगों को बेचकर कमाई की फिराक में था. पुलिस को मौके पर 653 गांजे के हरे पौधे जिनका वजन 2 क्विंटन 18 किलो है, जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी का कहना है कि उसे नातिन की शादी करने के लिये पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते पैसा कमाने के चक्कर में उसने अपने घर के आंगन में गांजे की खेती की. ताकि पैसा कमा कर वह अपनी नातिन की शादी कर सके.

पन्ना। धरमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर गांजे की अवैध खेती नष्ट कर पौधों को जब्त किया है. जिसके बाद से गांव में हड़कम्प मचा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि धरमपुर थाना क्षेत्र के इमलाहट गांव में एक आदमी अपने घर के अंदर बने आंगन में गांजे की खेती कर रहा है. जिस पर पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी के खेत से लगभग 2 क्विटल 18 किलो गांजे की फसल जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख 72 हजार रुपये बताई जा रही है.

नातिन की शादी के लिये गांजे की खेती

धरमपुर थाना के टीआई एम.डी. शाहिद ने बताया कि आरोपी अपने खेत में अनाज की जगह अवैध गांजे की खेती कर मादक पदार्थ लोगों को बेचकर कमाई की फिराक में था. पुलिस को मौके पर 653 गांजे के हरे पौधे जिनका वजन 2 क्विंटन 18 किलो है, जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

आरोपी का कहना है कि उसे नातिन की शादी करने के लिये पैसों की जरूरत थी, जिसके चलते पैसा कमाने के चक्कर में उसने अपने घर के आंगन में गांजे की खेती की. ताकि पैसा कमा कर वह अपनी नातिन की शादी कर सके.

Intro:पन्ना।
एंकर- पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत घर के आंगन में अवैध रूप से गांजे की खेती कर पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में गांजे के हरे पेड़ो को जप्त किया है। कार्यवाही के बाद से गांव में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की थाना धरमपुर क्षेत्र के ग्राम इमलाहट मे रामकिशोर लोध उम्र 60 वर्ष अपने घर के अंदर बने आंगन में हरे गाजे की खेती कर रहा है। जिस पर धरमपुर थाना पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी के खेत पर से लगभग 2 क्विटल 18 किलो कीमती करीब 8 लाख 72 हजार रुपये का हरा गांजा जप्त किया । Body:आरोपी युवक अपने खेत मे अनाज की जगह अवैध गांजे की खेती कर नशीले मादक पदार्थ लोगो बेचकर लम्बी कमाई की फिराक मे था उससे पहले धरमपुर पुलिस ने आरोपी की काली कमाई मे पानी फेरते हुए खेत पर उगाई जा रही गाजे की फसल को जप्त कर लिया। Conclusion: आरोपी वृद्व का कहना है कि उसे अपने नातिन की शादी करने के लिये पैसो की जरूरत थी जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उसने आपे मकान के आंगन में गांजे की खेती की ताकि पैसा कमा क रवह अपनी नातिन की शादी कर सके। वही पुलिस के द्वारा 653 गांजे के हरे पौधे जिनका वजन 2 क्विंटन 18 किलो कीमत लगभग 8 लाख 72 हजार का गांजा जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है।
बाईट:- 1 रामकिशोर लोध (आरोपी)
बाईट:- 2 एम.डी. शाहिद (थाना प्रभारी धरमपुर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.