पन्ना। जिले के पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर फाइलेरिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें भोपाल और पन्ना से आए डाक्टरों ने फाइलेरिया बीमारी और कुष्ठ रोगों के लक्षण व उपाय लोगों को बताए. एसडीएम के साथ अन्य लोगों ने फाइलेरिया की गोली खाकर फाइलेरिया अभियान की शुरुआत की.
यह अभियान 13 जनवरी तक चलेगा जिसमें पवई खंड चिकित्सा के अंतर्गत आने वाले गावों में स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया की गोली खिलाएगा. वक्ताओं ने बताया कि फाइलेरिया गोली सभी को खाना चाहिए. जिससे फाइलेरिया जैसे रोग से मुक्ति मिलती है. साथ ही इस गोली से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है.
इस संगोष्ठी में डॉक्टर सत्येंद्र पांडे भोपाल, डॉक्टर सुबोध खम्परिया जिला समन्वयक पन्ना, अभिषेक सिंह एसडीएम पवई किरण बागरी जी नगर पंचायत अध्यक्ष , खंड चिकित्सा अधिकारी ओम हरि शर्मा, डॉक्टर पी के नायक, कमलाकांत त्रिपाठी राम शरण तिवारी, अंगद सिंह बटुआ बागरी, आनंद विजय सिंह प्रमोद नगाइच रामप्रताप और स्वास्थ्य विभाग स्टाप मौजूद रहा.