पन्ना । जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही का मामला सामने आया है. अधिकारियों की लापरवाही जब जनप्रतिनिधियों पर हावी होने लगे तो भला आम लोगों का क्या हाल होगा. ऐसा ही कुछ मामला जिले से सामने आया है, जहां पर बीजेपी नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव ने जिला पंचायत में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है. रविराज यादव सत्ताधारी नेता हैं और जिला पंचायत CEO अध्यक्ष के सचिव के रूप में काम करते हैं.
जब सचिव ही अध्यक्ष की बात ना सुने तो कहीं न कही जनप्रतिनिधि की छवि पर भी सवाल खड़े होने लगते हैं. इसी सवाल से बचने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है और शिकायत में अधिकारियों की मनमानी का जिक्र करते हुए जिला पंचायत सीईओ पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि मुझे जिला पंचायत में चल रहे कार्यो की जानकारी नहीं दी जाती है. इतना ही नहीं जानकारी लेने के लिए उन्होंने आरटीआई का सहारा लिया, इसके बाद भी उन्हें दस्तावेज मुहैया नहीं हुए हैं.
पंचायत अध्यक्ष रविराज यादव ने बताया कि पीएम आवास में काफी लापरवाही की गई है. सचिवों के ट्रांसफर नियमों को ताक में रखकर किये जा रहे हैं. प्रदेश लेवल पर कई शिकायत और पत्राचार किए गए हैं, लेकिन जिला पंचायत में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
रविराज यादव ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर मामले का निपटारा करने की मांग की है. फिर भी सवाल खड़ा हो रहा है कि जिस जिले में जनप्रतिनिधियों की भी नहीं सुनी जाएगी, तो आम लोगों का क्या हाल होगा.