ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve: तेंदुए के शावक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत, खेत में मिला शव - पन्ना में एक तेंदुए के शावक शव जमान में मिला

पन्ना में तेंदुए के एक शावक की अज्ञात कारणों से मौत हो गई. ग्रामीणों ने शव को खेत में पड़ा देखने पर विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं शिवपुरी में एक खूंखार तेदुंए ने भेड़ों के बाड़े में हमला कर दिया, जिसमें 21 भेड़ों की मौत हो गई 25 भेड़ घायल हैं.

death a leopard cub in Panna
पन्ना में तेंदुए के शावक की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 5:26 PM IST

शिवपुरी में तेंदुए के हमले से 21 भेड़ों मौत

पन्ना। टाइगर स्टेट कहे जाने वाले एमपी में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व के पवई वन परिक्षेत्र के बमुरहा गांव में तेंदुए के एक शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों ने शावक के शव को खेत में पड़ा देखा, इसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी दी,लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शावक के मौत के कारण का पता नहीं चला है. वन्य प्राणियों की मौत को रोकने के लिए आला अधिकारियों ने धारा 144 तक लागू कर दी है.

तेदुंए ने किया 21 भेड़ों का शिकार: शिवपुरी जिले में खोड़ वन चौकी क्षेत्र के टपरियान गांव में बीती रात एक खूंखार तेंदुए ने भेड़ों की बागड़ में हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से भेड़ों में भगदड़ मच गई. भेड़ों की आवाज सुन कर पशुपालक वहां पहुंचे तो तेंदुआ भाग गया. खूंखार तेंदुए के इस हमले में 21 भेड़ों की मौत हो जबकी 25 भेड़ें हमले में घायल हैं. ग्रामीणों द्वारा तेंदुए के हमले की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

Umaria Leopard Dies: गांव के लोगों ने शिकार के लिए बिछाया करंट का जाल, चपेट में आए तेंदुए की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

पशुपालकों को मिलेगा मुआवजा: टपरियान गांव निवासी पशु पालक ओंकार मनीराम और लालराम पाल की बागड़ में बंधी भेड़ों पर खूंखार जंगली तेंदुए ने हमला किया. तेंदुए के हमले में घायल हुई भेड़ों की सूचना पशुपालकों ने खोड़ पशु चिकित्सालय में दी लेकिन चिकित्सक कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे. पशुपालकों का आरोप है कि चिकित्सक अगर समय रहते पहुंच जाते तो हमले में घायल हुई कुछ भेड़ों की जान बचाई जा सकती थी. डिप्टी रेंजर बृजभान कोरकू ने पशुपालकों को नियम अनुसार मुआवजा देने की बात कही है.

शिवपुरी में तेंदुए के हमले से 21 भेड़ों मौत

पन्ना। टाइगर स्टेट कहे जाने वाले एमपी में वन्य प्राणियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पन्ना टाइगर रिजर्व के पवई वन परिक्षेत्र के बमुरहा गांव में तेंदुए के एक शावक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ग्रामीणों ने शावक के शव को खेत में पड़ा देखा, इसके बाद वन विभाग को घटना की जानकारी दी,लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. शावक के मौत के कारण का पता नहीं चला है. वन्य प्राणियों की मौत को रोकने के लिए आला अधिकारियों ने धारा 144 तक लागू कर दी है.

तेदुंए ने किया 21 भेड़ों का शिकार: शिवपुरी जिले में खोड़ वन चौकी क्षेत्र के टपरियान गांव में बीती रात एक खूंखार तेंदुए ने भेड़ों की बागड़ में हमला कर दिया. तेंदुए के हमले से भेड़ों में भगदड़ मच गई. भेड़ों की आवाज सुन कर पशुपालक वहां पहुंचे तो तेंदुआ भाग गया. खूंखार तेंदुए के इस हमले में 21 भेड़ों की मौत हो जबकी 25 भेड़ें हमले में घायल हैं. ग्रामीणों द्वारा तेंदुए के हमले की सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है.

Umaria Leopard Dies: गांव के लोगों ने शिकार के लिए बिछाया करंट का जाल, चपेट में आए तेंदुए की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार

पशुपालकों को मिलेगा मुआवजा: टपरियान गांव निवासी पशु पालक ओंकार मनीराम और लालराम पाल की बागड़ में बंधी भेड़ों पर खूंखार जंगली तेंदुए ने हमला किया. तेंदुए के हमले में घायल हुई भेड़ों की सूचना पशुपालकों ने खोड़ पशु चिकित्सालय में दी लेकिन चिकित्सक कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे. पशुपालकों का आरोप है कि चिकित्सक अगर समय रहते पहुंच जाते तो हमले में घायल हुई कुछ भेड़ों की जान बचाई जा सकती थी. डिप्टी रेंजर बृजभान कोरकू ने पशुपालकों को नियम अनुसार मुआवजा देने की बात कही है.

Last Updated : Jan 18, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.