ETV Bharat / state

ग्रामीणों के लिए आफत बनी क्रेशर मशीन, फसलें हो रहीं चौपट - पन्ना न्यूज

पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले फरस्वाहा गांव के पहाटीपुरवा में अवैध रूप से लगाई जा रही क्रेशर मशीन ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है.

Creaser machine made for villagers
ग्रामीणों के लिए आफत बनी क्रेसर मशीन
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 3:29 PM IST

पन्ना। जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतगर्त आने वाले फरस्वाहा गांव के पहाटीपुरवा में अवैध रूप से लगाई जा रही क्रेशर मशीन ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है. क्रेशर मशीन को गांव से किसी अन्य जगह पर लगवाने को लेकर कई ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों के लिए आफत बनी क्रेसर मशीन

किसानों का कहना है कि भूमि पर गांव के लोगों के पुश्तैनी मकान बने हुए हैं जो कि अपने परिवार समेत निवास कर रहे हैं, उनकी वहां दैनिक उपयोग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन मुनीम गौतम अवैध क्रेशर मशीन लगवा रहे हैं. जिसका काम शुरू हो गया है और रोज डायनामाइट चल रहे हैं जिससे पत्थर के टुकड़े लोगों के घरों पर आते हैं. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है विगत दिनांक 22 जनवरी को डायनामाइट ब्लास्ट होने से राजाराम उर्फ बच्ची केवट के मवेशियों को चोटें आईं थी इसके साथ ही एक वृद्धा भी बुरी तरह घायल हो गई थी.

गांव में क्रेशर मशीन लग जाती है तो प्लांट से उड़ने वाली डस्ट से वहां के लोगों को कई संक्रमित बीमारियां होने की भी आशंका है और प्लांट से निकलने वाली धूल से किसानों की फसलें भी बर्बाद होंगी. ग्रामीणों का कहना है कि अगर क्रेशर मशीन नहीं हटाई गई तो हम लोगों को जान का खतरा है ग्रामीणों ने क्रेशर मशीन कहीं अन्य लगाए जाने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले में जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

पन्ना। जिले के अजयगढ़ जनपद पंचायत अंतगर्त आने वाले फरस्वाहा गांव के पहाटीपुरवा में अवैध रूप से लगाई जा रही क्रेशर मशीन ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है. क्रेशर मशीन को गांव से किसी अन्य जगह पर लगवाने को लेकर कई ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों के लिए आफत बनी क्रेसर मशीन

किसानों का कहना है कि भूमि पर गांव के लोगों के पुश्तैनी मकान बने हुए हैं जो कि अपने परिवार समेत निवास कर रहे हैं, उनकी वहां दैनिक उपयोग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन मुनीम गौतम अवैध क्रेशर मशीन लगवा रहे हैं. जिसका काम शुरू हो गया है और रोज डायनामाइट चल रहे हैं जिससे पत्थर के टुकड़े लोगों के घरों पर आते हैं. लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है विगत दिनांक 22 जनवरी को डायनामाइट ब्लास्ट होने से राजाराम उर्फ बच्ची केवट के मवेशियों को चोटें आईं थी इसके साथ ही एक वृद्धा भी बुरी तरह घायल हो गई थी.

गांव में क्रेशर मशीन लग जाती है तो प्लांट से उड़ने वाली डस्ट से वहां के लोगों को कई संक्रमित बीमारियां होने की भी आशंका है और प्लांट से निकलने वाली धूल से किसानों की फसलें भी बर्बाद होंगी. ग्रामीणों का कहना है कि अगर क्रेशर मशीन नहीं हटाई गई तो हम लोगों को जान का खतरा है ग्रामीणों ने क्रेशर मशीन कहीं अन्य लगाए जाने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले में जिम्मेदार जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं.

Intro:पन्ना।
एंकर :- मध्यप्रदेश के पन्ना में जहाँ एक ओर प्रकृति के द्वारा किसानों की फसलो को काफी हानि हुई है तो वही अब पन्ना के अजयगढ जनपद पंचायत अंतगर्त आने वाले ग्राम फरस्वाहा के पहाटीपुरवा में अवैध रूप से लगाई जा रही क्रेसर मशीन ने किसानों का जीना मुश्किल कर दिया है। क्रेसर मशीन को गांव से किसी अन्य जगह पर लगवाने को लेकर आधा सैकड़ा ग्रामीणों ने कलेक्टर पन्ना को ज्ञापन सौंपा।


Body:किसानों का कहना है कि आबादी भूमि पर ग्राम के लोगों के पुश्तैनी मकान बने हुए हैं जोकि अपने परिवार सहित पैतृक निवास कर रहे हैं उनकी वहां दैनिक उपयोग की उनके मुताबिक सुविधा उपलब्ध है आबादी भूमि से लगे मकानों से लगी हुई भूमि पर मुनीम गौतम द्वारा अवैध क्रेशर मशीन लगवाई जा रही है जिसका काम शुरू हो गया है एवं रोज डायना में चल रहे हैं जिससे आबादी के अंदर घरों में पत्थर के टुकड़े लोगों के घरों पर उचक्कर आते हैं तथा थरथराहट की आवाज से ग्राम वासियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है विगत दिनांक 22 जनवरी को डायनामाइट ब्लास्ट होने से राजाराम उर्फ बच्ची केवट के मवेशियों को चोटें आई थी इसके साथ ही शौच के लिए बाहर गई वृद्धा भी बुरी तरह घायल हो गई थी।


Conclusion:इसके साथ ही अगर गांव में क्रेशर मशीन लग जाती है तो प्लांट से उड़ने वाली डस्ट से वहां के लोगों को कई संक्रमित बीमारियां होने की भी आशंका है और प्लांट से निकलने वाली धूल से किसानों की फसलें भी बर्बाद होंगी ग्रामीणों का कहना है कि अगर क्रेशर मशीन नहीं हटाई गई तो हम लोगों को जानमाल का खतरा है ग्रामीणों ने क्रेशर मशीन कहीं अन्य लगाए जाने की मांग की है वहीं इस पूरे मामले में जिम्मेदार जांच कर कार्यवाही की बात कर रहे हैं लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
बाईट :- 1 तुलसा बाई (ग्रामवासी)
बाईट :- 2 मनोज (किसान)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.