पन्ना। जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत ग्राम पटना तमोली में एक किसान की जमीन पर दंबगों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. किसान राजकुमार सेन ने रामराज कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अपनी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए हैं. किसान का कहना है कि निजी आराजी में नायब तहसीलदार गुनौर के स्थगन आदेश के बाद भी रामराज कंपनी द्वारा कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है. इस जमीन पर गुनौर नायब तहसीलदार के द्वारा स्टे ऑर्डर दिया गया था.
किसान की जमीन पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया कब्जा, तहसीलदार पर फरियादी ने लगाया आरोप - Ramraj Construction Company
पन्ना के गुनौर तहसील अंतर्गत ग्राम पटना तमोली के एक किसान की जमीन पर दंबगों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. किसान राजकुमार सेन ने रामराज कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अपनी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए हैं.
![किसान की जमीन पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया कब्जा, तहसीलदार पर फरियादी ने लगाया आरोप Farmer's Land Capture](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9368289-thumbnail-3x2-ujj.jpg?imwidth=3840)
किसान की जमीन पर कब्जा
पन्ना। जिले के गुनौर तहसील अंतर्गत ग्राम पटना तमोली में एक किसान की जमीन पर दंबगों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. किसान राजकुमार सेन ने रामराज कंस्ट्रक्शन कंपनी पर अपनी पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए हैं. किसान का कहना है कि निजी आराजी में नायब तहसीलदार गुनौर के स्थगन आदेश के बाद भी रामराज कंपनी द्वारा कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है. इस जमीन पर गुनौर नायब तहसीलदार के द्वारा स्टे ऑर्डर दिया गया था.
किसान की जमीन पर कब्जा
किसान की जमीन पर कब्जा