ETV Bharat / state

कलेक्टर ने किया कचोरी का औचक निरीक्षण, दो की वेतन रोकी - कचोरी कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण

पन्ना कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कंटेनमेंट क्षेत्र कचोरी गांव का जायजा लिया, निरीक्षण के दौरान जब कलेक्टर को संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बीएमओ और स्वास्थ्य कार्यकर्ता की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए हैं.

Collector karamveer sharma inspected Kachori village
कलेक्टर ने कचोरी गांव का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:48 PM IST

पन्ना। शाहनगर विकासखंड के कचोरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, गांव में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने दो लोगों की वेतन वृद्धी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर मौजूद विकाखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश लोधी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभा केवट से चर्चा करते हुए किए गए सर्वे की जानकारी ली लेकिन, गांव की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सही ढंग से जानकारी नहीं मिलने पर लापरवाह बीएमओ और स्वास्थ्य कार्यकर्ता दोनों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मौके पर उपस्थित एसडीएम से कंटेनमेंट क्षेत्र के कोर और बफर क्षेत्र की जानकारी के साथ-साथ गांव के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने की पूरी जानकारी ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कंटेनमेंट क्षेत्र में लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें और बिना अनुमति के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना कर सके.

उन्होंने इस दौरान यह भी निर्देश दिए कि अगर क्षेत्र के अंदर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है, तो उसकी जानकारी क्षेत्र में नियुक्त आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाए. संबंधित क्षेत्र का आरआरटी दल मौके पर पहुंचकर बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरत के मुताबिक इलाज उपलब्ध कराए. इस तरह कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

पन्ना। शाहनगर विकासखंड के कचोरी गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर प्रशासन ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, गांव में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने दो लोगों की वेतन वृद्धी पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मौके पर मौजूद विकाखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश लोधी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रभा केवट से चर्चा करते हुए किए गए सर्वे की जानकारी ली लेकिन, गांव की स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में सही ढंग से जानकारी नहीं मिलने पर लापरवाह बीएमओ और स्वास्थ्य कार्यकर्ता दोनों की एक-एक वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मौके पर उपस्थित एसडीएम से कंटेनमेंट क्षेत्र के कोर और बफर क्षेत्र की जानकारी के साथ-साथ गांव के लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने की पूरी जानकारी ली. मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि कंटेनमेंट क्षेत्र में लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें और बिना अनुमति के क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना कर सके.

उन्होंने इस दौरान यह भी निर्देश दिए कि अगर क्षेत्र के अंदर किसी का स्वास्थ्य खराब होता है, तो उसकी जानकारी क्षेत्र में नियुक्त आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जाए. संबंधित क्षेत्र का आरआरटी दल मौके पर पहुंचकर बीमार व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरत के मुताबिक इलाज उपलब्ध कराए. इस तरह कलेक्टर द्वारा सभी विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.