पन्ना। शहर के अद्वितीय मंदिर न केवल लोगों की आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बने हैं, लेकिन समय के साथ इन मंदिरों के आधारभूत ढांचे को नुकसान पहुंचा है. जिसके चलते शहरवासियों की मांग पर कलेक्टर ने इन प्राचीन धरोहरों को सहेजकर रखने के लिए मंदिरों के जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए हैं.
शहरवासियों ने कलेक्टर की इस पहल की खूब तारीफ की है और उन्हें इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि शहरवासियों की मांग थी कि मंदिरों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कराया जाए. जिसके चलते इस कार्य को किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत शहर के बल्देव मंदिर से की गई है. जल्द ही दूसरे मंदिरों की मरम्मत शुरु की जाएगी.