पन्ना। जिले के गुनौर में आने वाले ग्राम हिनौती बेली के प्राथमिक शाला हरिजन टोला के बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. जिले में स्कूल और आंगनबाड़ी जाने के रास्तों में कई ऐसे नाले पड़ते हैं, जो बारिश के बाद उफान पर होते हैं और बच्चे इन्हें पार करने को मजबूर हैं.
कई दफा ये रास्ते बिल्कुल बंद हो जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चें स्कूल और आंगनबाड़ी नहीं जा पाते हैं. बारिश के मौसम में जहरीले कीड़े और सांप के स्कूल में घुस जाने का कतरा बना रहता है. जो बच्चे पढ़ाई करने के लिये या आंगनबाडी में पोषण आहार प्राप्त करने आते भी हैं, तो शिक्षकों को उन्हें गोद मे उठाकर नाले को पार करवाते हैं.
शिक्षकों का कहना है, की नाले में पानी के तेज बहाव की वजह से परिजन अपने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजते हैं. जिस वजह से बरसात मे कई- कई दिनों तक क्लासेस खाली पड़ी रहती हैं. पूरे मामले में बीआरसी प्राचार्य का कहना है कि मामले को उच्च अधिकारियों की जानकारी में लाया गया है. जल्द ही समस्या का समाधान होगा.