पन्ना। जिले के मोहंद्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक कर्मचारी सड़क हादसे में गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों ने शव को चौकी के पास रखकर चक्काजाम कर दिया. पुलिस ने पूरे मामला की जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद गुस्साए परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खुलवाया जा सका.
युवक के परिजनों का आरोप है कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर से मृतक का एक माह से झगड़ा चल रहा था. डॉक्टर ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. जब युवक का एक्सीडेंट हुआ है तो वो डॉक्टर साथ में था. इसलिए युवक के परिजनों को आशंका है कि, परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने युवक की हत्या कर एक्सीडेंट का मामला बनाया है. पुलिस का कहना है मृतक के परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है.