पन्ना। राज्य और केंद्र सरकार भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने की लाख कोशिश करे, लेकिन उनके कर्मचारी ही भ्रष्टाचार करने के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. भ्रष्टाचार का एक मामला जिले की देवेंद्रनगर मंडी से सामने आया है, जहां बिना सूचना के दुकानों की नीलामी शुरू हो गई है.
मंडी प्रांगण में नई दुकानों का निर्माण कराया जाना था, दुकानों के निर्माण कार्य के लिए बिना किसी प्रेस विज्ञप्ति के गुपचुप तरीके से नीलामी होनी शुरू हो गई. 14 दुकानों की नीलामी के लिए 20 फॉर्म आ गए, जिसके बाद लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम से कर दी. इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने दुकानों की नीलामी निरस्त कर दी है. उन्होंने फिर से विज्ञापन निकालने के बाद नियमानुसार दुकानों की नीलामी करने का आदेश जारी किया है.