पन्ना/सिवनी। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित पहाड़ीखेड़ा मार्ग पर मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. पन्ना से सतना जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका पन्ना के जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है. ये यात्री बस बघेल बस सर्विस की बताई जा रही है, जोकि पन्ना से सतना जा रही थी. इसमें दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे. Bus accident Panna and Seoni
अनियंत्रित होकर पलटी बस : जैसे ही बस पहाड़ीखेडा मार्ग पर बचुआ नाले के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पलट गई. ये बस सड़क से नीचे गिर गई, जिससे उसमें सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना लगते ही आसपास मौजूद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गई. लोगों ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया. इसके बाद जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया. एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए पन्ना के जिला अस्पताल में भेजा गया. Bus accident Panna and Seoni
ALSO READ : |
सिवनी में दो बसों की भिड़ंत : सिवनी में यात्री बस और स्कूल बस में भिड़ंत होने से दोनों ही बसों के चालक गंभीर घायल हो गए. पुलिस के अनुसार डूंडा सिवनी थाना अंतर्गत बरघाट रोड में मंगलवार सुबह करीब 8 बजे स्कूल बस और यात्री बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में स्कूल बस चालक का पैर कट गया है. लूघरवाड़ा के उदय पब्लिक स्कूल की बस क्रमांक एमपी 22 पी 0420 बरघाट से तीन छात्रों को लेकर स्कूल आ रही थी. तभी इंदौर से बालाघाट आ रही नंदन ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 22 पी 4101 ने स्कूल बस को टक्कर मार दी. हादसे में स्कूल बस का चालक बरघाट निवासी दशरथ टेंभरे गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि तीनों छात्र सुरक्षित हैं. नंदन बस के ड्राइवर को भी गंभीर चोटे आई हैं. Bus accident Panna and Seoni