पन्ना। हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा है कि उन्होंने ब्रोकर के माध्यम से अपना मकान किराये पर दिया था. बृजेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्हें ब्रोकर पर भरोसा था, वो किराए से रहने वाली महिला की गतिविधियों के बारे में नहीं जानते थे.
एटीएस और भोपाल पुलिस ने पूर्व मंत्री और पन्ना विधायक ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह के भोपाल स्थित मकान से एक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती बृजेन्द्र प्रताप सिंह के रिवेयरा टाउन स्थित मकान से हिरासत में ली गई थी. युवती पर हनीट्रैप का आरोप है.
हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. पन्ना से कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्या रानी सिंह ने कहा की हनी ट्रैप का मामला गंभीर है. पन्ना विधायक को इस्तीफा देना चाहिए.