पन्ना। अजयगढ़ थाना अंतर्गत वीरा चौकी क्षेत्र में हाई टेंशन तार गिरने से एक युवक की जान चली गई. घटना के बाद से ही क्षेत्र में शोक का माहौल है. अचानक हुई इस घटना से सभी लोग सकते में आ गए हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
वीरा चौकी अंतर्गत रेत खदान से एक ट्रक रेत भरकर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक वह कीचड़ के फंस गया. लोगों के द्वारा लगातार प्रयास करने के बाद भी ट्रक नहीं निकला, जिसके बाद एलएनटी मशीन के द्वारा ट्रक को निकालने का प्रयास किया जा रहा था, तभी एलएनटी मशीन में फंस कर 11 हजार केवी का बिजली का तार टूट गया और नीचे खड़े ट्रक परिचालक के ऊपर गिर गया. तार गिरने से परिचालक झुलस गया और उसने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और यहां ट्रक में क्लीनर का काम करता था.