निवाड़ी। निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे नसबंदी शिविर में लक्ष्य से ज्यादा महिलाओं के पहुंचने से दिक्कतें सामने आ रही हैं. स्वास्थ्य केंद्र में लग रहे इस शिविर में सुबह करीब 5 बजे से ही महिलाओं का पहुंचना शुरू हो गया था.
दूरदराज क्षेत्र से पहुंची महिलाओं ने बताया कि सुबह से आने के बाद कागज जमा किए गए. डॉक्टर ने कहा था कि 50 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए जाना है. कागज देने के बावजूद भी नसबंदी के लिए सिर्फ 35 महिलाओं के ही फार्म भरे गए हैं.
पढ़ें- नए कृषि कानूनों से अमेरिका जैसे हो जाएंगे हमारे गांवः कमल पटेल
BMO डॉ. विनोद बाजपेई का कहना है कि सर्जन के मुताबिक शिविर में 30 से 35 ही ऑपरेशन हो सकते हैं. हालांकि रजिस्ट्रेशन करीब 50 किए जाते हैं, क्योंकि रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं का चेकअप किया जाता है. अगर किसी महिला का किसी वजह से ऑपरेशन नहीं हो सका है तो वहां दूसरे नंबर की महिला का ऑपरेशन किया जाता है.