ETV Bharat / state

Raksha Banadhan Special: बुंदेलखंड के इस भाई को एक हजार से अधिक बहनें बांधेंगी राखी, महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा रक्षाबंधन - दीपनारायण सिंह यादव की 1000 बहनें

बुंदेलखंड के गरौठा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव के लिए रक्षाबंधन का त्योहार कुछ अलग ही खुशियों लेकर आता है. उनके यहां विशेष कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसके करीब 1000 बहनें पूर्व विधायक को राखी बांधती हैं. आज गुरुवार को भी शुभ मुहूर्त में बहनें उन्हें राखी बांधेंगी.

Former MLA Deep Narayan Singh Yadav
पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:55 AM IST

निवाड़ी। बुंदेलखंड के एक भाई को एक हजार से अधिक बहनें राखी बांधेंगी. वह भाई बुंदेलखंड के गरौठा क्षेत्र से पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव हैं. ऐसा नहीं है कि इन महिलाओं को बहनें मानकर, राखी बंधवाकर पूर्व विधायक इतिश्री कर लेते हैं. यह भाई उनके लिए हमेशा मदद को तैयार रहता है. निवाड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव को 1000 से अधिक बहनें राखी बांधेंगी. निवाड़ी में इस कार्यक्रम को एक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

18 सालों से चली आ रही राखी बंधवाने की परंपरा: बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के गरौठा क्षेत्र से विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह ने बताया कि ''पिछले लगभग 18 वर्षों से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की चली आ रही परंपरा का आज 31 अगस्त को भी निर्वहन किया जाएगा. निवाड़ी नगर की बड़ी फील्ड पर सुबह 10 बजे से भव्यता के साथ रक्षा बंधन उत्सव मनाया जाएगा. इसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.'' पूर्व विधायक यादव ने बताया कि हमने सन 2004 में गरीब परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह के आयोजन का सिलसिला प्रारंभ किया था और अब यह सिलसिला बढ़कर एक हजार से अधिक बहनों तक पहुंच चुका है.

बहनों की दुआओं ने षड्यंत्र से बचाया: पिछले दिनों राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार होकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में दर्ज मुकदमों में जेल पहुंचे पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव मानते हैं कि ''जिस राजनैतिक षड्यंत्र के तहत हमें फंसाया गया था उस से बाहर आने में हमारी एक हजार से अधिक बहनों की दुआओं का महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है.''

जेल में मिलने आई थीं बहनें: पूर्व विधायक यादव ने बताया कि ''जब हम विपत्ति में थे तब हमारी बहनों ने जेल में आकर हमारा साथ दिया था और हमारी बहनों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा था कि हम जब तक यहां से नहीं जाएंगे, जब तक हम अपने भाई को इस षड्यंत्र से बाहर नहीं निकाल लेंगे. लेकिन हम अपनी बहनों को किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहते थे इसलिए मैंने बहनों से जेल से जाने का आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग अपने घर जाकर अपने भाई के लिए भगवान से प्रार्थना करें. आज शायद बहनों की उसी प्रार्थना का फल है कि हम इस राजनैतिक षड्यंत्र से बाहर आ सके हैं.

Also Read:

पूर्व विधायक ने सभी जाति धर्म की बहनों का कराया विवाह: पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि ''हम पर जातिवाद का आरोप लगता है, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कोई धर्म ऐसी कोई जाति की बहनें नहीं है जिसकी मैंने शादी न करवाई हो. 2004 से प्रत्येक वर्ष 101 कन्याओं के विवाह का संकल्प कर लगभग 1001 सर्वजाति की कन्याओं को अपनी बहन बनाकर हाथ पीले किये है. इनमें ब्राह्मण समाज की 48, ठाकुर 37, कायस्थ 19, वैश्य 23, कुशवाह 230 यादव 188, पाल 160, पटेल समाज की 73 सहित रायकवार, अहिरवार, वंशकार एवं आदिवासी समाज के सैकड़ों परिवारों को अपने परिवार में मिलाकर सामाजिक समरसता का माहौल बनाया है.''

दीप नारायण की पत्नि निवाड़ी क्षेत्र से रही हैं विधायक: दीप नारायण की पत्नि मीरा दीपक यादव निवाड़ी क्षेत्र से विधायक रही हैं. मध्य प्रदेश के 2008 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से मीरा दीपक यादव निवाड़ी विधानसभा से विधायक चुनी गई थीं. मीरा दीपक यादव ने 20000 वोटों से विजय प्राप्त की थी. इस बार फिर मीरा दीपक यादव समाजवादी पार्टी से निवाड़ी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित की जा चुकी है.

निवाड़ी। बुंदेलखंड के एक भाई को एक हजार से अधिक बहनें राखी बांधेंगी. वह भाई बुंदेलखंड के गरौठा क्षेत्र से पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव हैं. ऐसा नहीं है कि इन महिलाओं को बहनें मानकर, राखी बंधवाकर पूर्व विधायक इतिश्री कर लेते हैं. यह भाई उनके लिए हमेशा मदद को तैयार रहता है. निवाड़ी जिला मुख्यालय पर आयोजित रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव को 1000 से अधिक बहनें राखी बांधेंगी. निवाड़ी में इस कार्यक्रम को एक महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा.

18 सालों से चली आ रही राखी बंधवाने की परंपरा: बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी के गरौठा क्षेत्र से विधायक रह चुके दीप नारायण सिंह ने बताया कि ''पिछले लगभग 18 वर्षों से भाई-बहन के पवित्र रिश्ते की चली आ रही परंपरा का आज 31 अगस्त को भी निर्वहन किया जाएगा. निवाड़ी नगर की बड़ी फील्ड पर सुबह 10 बजे से भव्यता के साथ रक्षा बंधन उत्सव मनाया जाएगा. इसमें बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.'' पूर्व विधायक यादव ने बताया कि हमने सन 2004 में गरीब परिवारों की बेटियों के सामूहिक विवाह के आयोजन का सिलसिला प्रारंभ किया था और अब यह सिलसिला बढ़कर एक हजार से अधिक बहनों तक पहुंच चुका है.

बहनों की दुआओं ने षड्यंत्र से बचाया: पिछले दिनों राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार होकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में दर्ज मुकदमों में जेल पहुंचे पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव मानते हैं कि ''जिस राजनैतिक षड्यंत्र के तहत हमें फंसाया गया था उस से बाहर आने में हमारी एक हजार से अधिक बहनों की दुआओं का महत्वपूर्ण प्रभाव रहा है.''

जेल में मिलने आई थीं बहनें: पूर्व विधायक यादव ने बताया कि ''जब हम विपत्ति में थे तब हमारी बहनों ने जेल में आकर हमारा साथ दिया था और हमारी बहनों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा था कि हम जब तक यहां से नहीं जाएंगे, जब तक हम अपने भाई को इस षड्यंत्र से बाहर नहीं निकाल लेंगे. लेकिन हम अपनी बहनों को किसी मुसीबत में नहीं डालना चाहते थे इसलिए मैंने बहनों से जेल से जाने का आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग अपने घर जाकर अपने भाई के लिए भगवान से प्रार्थना करें. आज शायद बहनों की उसी प्रार्थना का फल है कि हम इस राजनैतिक षड्यंत्र से बाहर आ सके हैं.

Also Read:

पूर्व विधायक ने सभी जाति धर्म की बहनों का कराया विवाह: पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने कहा कि ''हम पर जातिवाद का आरोप लगता है, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कोई धर्म ऐसी कोई जाति की बहनें नहीं है जिसकी मैंने शादी न करवाई हो. 2004 से प्रत्येक वर्ष 101 कन्याओं के विवाह का संकल्प कर लगभग 1001 सर्वजाति की कन्याओं को अपनी बहन बनाकर हाथ पीले किये है. इनमें ब्राह्मण समाज की 48, ठाकुर 37, कायस्थ 19, वैश्य 23, कुशवाह 230 यादव 188, पाल 160, पटेल समाज की 73 सहित रायकवार, अहिरवार, वंशकार एवं आदिवासी समाज के सैकड़ों परिवारों को अपने परिवार में मिलाकर सामाजिक समरसता का माहौल बनाया है.''

दीप नारायण की पत्नि निवाड़ी क्षेत्र से रही हैं विधायक: दीप नारायण की पत्नि मीरा दीपक यादव निवाड़ी क्षेत्र से विधायक रही हैं. मध्य प्रदेश के 2008 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से मीरा दीपक यादव निवाड़ी विधानसभा से विधायक चुनी गई थीं. मीरा दीपक यादव ने 20000 वोटों से विजय प्राप्त की थी. इस बार फिर मीरा दीपक यादव समाजवादी पार्टी से निवाड़ी विधानसभा से प्रत्याशी घोषित की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.