निवाड़ी। तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. निवाड़ी जिले में असामाजिक तत्वों ने नगर परिषद पृथ्वीपुर की दीवारों में भ्रष्टाचार को लेकर स्लोगन लिख दिए. जिसमें 'स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भ्रष्टाचार में नंबर वन' लिखा हुआ था. वहीं इस मामले को लेकर नगर परिषद सीएमओं ने कार्यालय के चौकीदार को नोटिस दिया है. साथ ही मामले की जांच कर पुलिस से शिकायत करने की भी बात कही है.
नगर परिषद के अंदर घुसकर लिखे स्लोगन
भ्रष्टाचार को लेकर चर्चा में आई नगर परिषद पृथ्वीपुर का मंगलवार को नजारा कुछ अलग ही देखने मिला. अज्ञात लोगों ने नगर परिषद ऑफिस की दीवारों पर कुछ स्लोगन लिख दिए थे. जिसमें 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 भ्रष्टाचार में नंबर वन पृथ्वीपुर नगर परिषद' लिखा था. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने नगर परिषद के अंदर घुसकर इस तरह की हरकत की.
CMO ने जांच की कही बात
इस संबंध में नगर परिषद के सीएमओ प्रदीप ताम्रकार का कहना है कि कार्यालय के चौकीदार को नोटिस दिया गया है, जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी. बता दें कि 14 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ईओडब्ल्यू को जांच के आदेश दिए थे. जिसके ईओडब्ल्यू की टीम ने आकर जांच भी की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.