निवाड़ी। कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई पार्टी की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के जिला प्रभारी दामोदर यादव भी निवाड़ी पहुंचे थे. हंगामा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे कैप्टन सुरेंद्र यादव उनके समर्थकों और निवाड़ी के कांग्रेसियों के बीच हुआ. विवाद के पीछे का मुख्य कारण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाहरी प्रत्याशी बताया जाना है. (Niwari Congress Leader Fight)
बातचीत के बाद हुई हाथापाई: बैठक के दौरान निवाड़ी के स्थानीय कांग्रेसी एक कार्यकर्ता को बाहरी करार देते रहे. इसी बात को लेकर झूमाझटकी हो गई. बात हाथापाई तक पहुंच गई. कांग्रेस के जिला प्रभारी दामोदर यादव और जिला अध्यक्ष प्रकाश दांगी के सामने हुए इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Niwari Congress Leader Angry) (Niwari Congress Meeting Hungama)
कांग्रेस विवाद सुलझाने के लिए सोनिया गांधी ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया
बाहरी प्रत्याशी बताने पर विवाद: यह हंगामा कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे कैप्टन सुरेंद्र यादव और निवाड़ी के कांग्रेसियों के बीच हुआ. विवाद के पीछे का मुख्य कारण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बाहरी प्रत्याशी बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में हंगामे के साथ झूमाझटकी और हाथापाई साफ तौर पर दिखाई दे रही है. (Niwari Congress Leader Angry) (Niwari Congress Meeting Hungama)