निवाड़ी। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती न किए जाने से नाराज चयनित शिक्षकों ने निवाड़ी में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर स्थानीय विधायक एवं जिला कलेक्टर को शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने के लिए ज्ञापन दिया. बता दें कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा उच्च माध्यमिक एवं माध्यमिक शिक्षक के पद पर तीस हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी. जिसकी प्रक्रिया दस्तावेज सत्यापन पर अटकी हुई है. जिस कारण यह भर्ती प्रक्रिया लंबित है.
इस भर्ती प्रक्रिया को जल्द ही पूर्ण कराने के लिए मध्यप्रदेश चयनित शिक्षक संघ निवाड़ी के प्रियंका तिवारी, कुलदीप गुप्ता, चंद्रशेखर, राजकुमार अहिरवार, अनीता मिश्रा, रश्मि यादव, विवेक नायक, राकेश प्रजापति सहित कई अभ्यर्थियों ने स्थानीय विधायक अनिल जैन को ज्ञापन सौंपा.
अभ्यर्थियों के द्वारा ज्ञापन दिए जाने पर विधायक अनिल जैन ने उन्हें आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष आपका पक्ष रखा जाएगा और जल्द ही यह भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी.