भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने पहले प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से दिवंगत विधायक बृजेन्द्र सिंह के बेटे नितेन्द्र सिंह राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है. बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद पृथ्वीपुर सीट खाली हुई थी.
तय माना जा रहा था नितेन्द्र का नाम
मध्य प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. पृथ्वीपुर उन्हीं 3 विधानसभा सीटों में से एक है. हालांकि यहां पहले से ही नितेन्द्र सिंह राठौर का टिकट तय माना जा रहा था. मध्य प्रदेश में 30 अक्टूबर को विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है. 2 नवंबर को इन सीटों पर काउंटिंग की जाएगी.
बीजेपी ने कमलनाथ को बताया था बूढ़ा, कमलनाथ बोले "शिवराज से लगवा लो रेस, पता चल जाएगा"
पिता से विरासत में मिली राजनीति
पिता बृजेन्द्र सिंह राठौर के निधन के बाद कांग्रेस ने नितेन्द्र को अपना प्रत्याशी बनाया है. कुल मिलाकर उन्हें अपने पिता की विरासत संभालने की जिम्मेदारी कांग्रेस ने दी है. इसी तरह बृजेन्द्र सिंह राठौर को भी अपने पिता से राजनीति विरासत में मिली थी. बृजेन्द्र सिंह राठौर के पिता अमर सिंह राठौर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी थे.