ETV Bharat / state

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में रविवार को निवाड़ी, गुना, इंदौर समेत कई जगहों पर लोगों ने रैली निकालकर समर्थन जताया. समर्थन रैली में बड़ी संख्या में कई हिंदू संगठन, साधु संत, युवा, आम नागरिक शामिल हुए.

bageshwar dham support rally taken out in niwari
बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली गई यात्रा
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 8:21 PM IST

बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली गई यात्रा

निवाड़ी। बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी जिले में रविवार को यात्रा निकाली गई. रविवार सुबह 11 बजे से यह यात्रा तिगैला शिव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर खंदिया वाले हनुमान जी मंदिर पहुंची. बागेश्वर धाम सरकार, सनातन धर्म के समर्थन में कई हिंदू संगठन के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे. निवाड़ी में विशाल यात्रा का आयोजन कर रहे यात्रा संयोजक पंडित नारायण रिछारिया ने बताया कि यात्रा सनातन की रक्षा हेतु व बागेश्वर धाम के कृपापात्र धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों के विरोध में निकाली गई है.

गुना और इंदौर में समर्थन में उतरे लोग: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में गुना में भी विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली में साधु संत, हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग, महिलाएं, छात्र और आम नागरिक शामिल हुए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में सड़क पर उतरे लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम को जान बूझकर विवादित किया जा रहा है. रैली में साधू सन्यासियों ने भी अपना पक्ष रखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बातों को उचित ठहराया है. संत समाज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सभी एकजुट हैं. रैली में शामिल भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा कि पूरे विश्व में हिन्दू समाज से जो टकराएगा वो मिट्टी में मिल जाएगा.

बागेश्वर धाम पर बंटे शंकराचार्य! एक ने किया समर्थन दूसरे ने दी 'चमत्कार' को चुनौती

श्याम मानव की गिरफ्तारी की मांग: रैली में आए कई नेताओं ने भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाकर खड़े रहेंगे. लोगों ने श्याम मानव की गिरफ्तारी की भी मांग की है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में इंदौर में परशुराम युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर समर्थन जताया है. इस दौरान बड़ी संख्या में इंदौर के युवा समर्थन रैली में शामिल हुए और बागेश्वर धाम के समर्थन में नारे लगाए. रैली का आयोजन इंदौर के पालदा चौराहे से हनुमान मंदिर तक किया गया.

बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में निकाली गई यात्रा

निवाड़ी। बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी जिले में रविवार को यात्रा निकाली गई. रविवार सुबह 11 बजे से यह यात्रा तिगैला शिव मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर खंदिया वाले हनुमान जी मंदिर पहुंची. बागेश्वर धाम सरकार, सनातन धर्म के समर्थन में कई हिंदू संगठन के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे. निवाड़ी में विशाल यात्रा का आयोजन कर रहे यात्रा संयोजक पंडित नारायण रिछारिया ने बताया कि यात्रा सनातन की रक्षा हेतु व बागेश्वर धाम के कृपापात्र धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों के विरोध में निकाली गई है.

गुना और इंदौर में समर्थन में उतरे लोग: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में गुना में भी विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली में साधु संत, हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग, महिलाएं, छात्र और आम नागरिक शामिल हुए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में सड़क पर उतरे लोगों ने कहा कि बागेश्वर धाम को जान बूझकर विवादित किया जा रहा है. रैली में साधू सन्यासियों ने भी अपना पक्ष रखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बातों को उचित ठहराया है. संत समाज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हम सभी एकजुट हैं. रैली में शामिल भाजपा विधायक गोपीलाल जाटव ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा कि पूरे विश्व में हिन्दू समाज से जो टकराएगा वो मिट्टी में मिल जाएगा.

बागेश्वर धाम पर बंटे शंकराचार्य! एक ने किया समर्थन दूसरे ने दी 'चमत्कार' को चुनौती

श्याम मानव की गिरफ्तारी की मांग: रैली में आए कई नेताओं ने भी धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में बयान देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाकर खड़े रहेंगे. लोगों ने श्याम मानव की गिरफ्तारी की भी मांग की है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में इंदौर में परशुराम युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर समर्थन जताया है. इस दौरान बड़ी संख्या में इंदौर के युवा समर्थन रैली में शामिल हुए और बागेश्वर धाम के समर्थन में नारे लगाए. रैली का आयोजन इंदौर के पालदा चौराहे से हनुमान मंदिर तक किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.