नीमच। लगातार हो रही बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. लोग जानबूझकर जान की परवाह किए बिना अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी-नाले पार कर रहे हैं. वहीं कुछ अपने शौक के कारण जान गवां देते हैं. ऐसा ही एक मामला नीमच जिले से आया है, जहां एक युवक को टिक टॉक पर वीडियो बनाना भारी पड़ गया, हालांकि वह बाल-बाल बच गया.
ताजा मामला नीमच जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर का है. मनासा से मात्र 7 किलोमीटर दूर गांव महागड़ का रहने वाला पप्पू टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए जान-बूझकर नाले में कूद गया. इसके बाद युवक कुछ देर तक तो सही सलामत था, लेकिन अचानक वो तेजी से बह रहे नाले पर बने रपटे के पाइप में जा फंसा.
वहीं बहाव इतना तेज था कि कुछ पल में युवक जान से हाथ गवां बैठता. इससे पहले कोई दुर्घटना होती, मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को ऊपर खींच कर बाहर निकाला. इससे युवक की जान बच गई. बता दें कि इससे पहले भी टिक टॉक वीडियो और सेल्फी के चक्कर में कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं.