ETV Bharat / state

'यास' तूफान का असर: नीमच के कई क्षेत्रों में बारिश, बत्ती भी गुल, रामपुर में नाव पलटने से एक मौत - यास तूफान का असर मध्य प्रदेश

नीमच में यास तूफान का असर देखने को मिला. बुधवार शाम अचानक तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई. रामपुरा के पास डेम में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है.

yaas cyclone impact on neemuch
'यास' तूफान का असर
author img

By

Published : May 28, 2021, 4:08 AM IST

नीमच। राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र नीमच में भी गुरूवार शाम को यास तूफान का असर देखने को मिला. अचनाक मौसम में बदलाव देखा गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान करीब 30 मिनट तक तेज हवा और बारिश का सिलसिला जारी रहा. इससे कई क्षेत्रों में लाइट बंद भी हो गई. अचानक बारिश के चलते रामपुरा के पास वुरान गांव में डेम में एक नाव भी पलट गई, जिसमें 2 लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं दूसरी व्यक्ति लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है.

नीमच के कई क्षेत्रों में बारिश

बारिश से मौसम में ठंडक

उल्लेखनीय है कि देश में इस समय यास तूफान ने तबाही मचा रखी है. इसको लेकर देश के अलग-अलग राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि मप्र को इस तूफान से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं बताया गया. लेकिन तूफान के कारण जिले के अलग-अलग हिस्सों में गुरूवार को बारिश का क्रम चलता रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश होती रही. हालांकि बारिश से कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है. बारिश से लोगों जरूर गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है.

तौकते तूफान का असर, जिले में कई जगह पर भारी बारिश

डेम में नाव पलटी, एक की मौत, एक लापता

एकाएक चली आंधी से रामपुरा गांधीसागर जलाशय डूब क्षेत्र में मछली का जाल बांधकर लौट रहे दी व्यक्ति हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान अचानक उनकी नाव पलट गई. हादसे में एक को बचा लिया गया है, वहीं दूसरी की पानी में डूबने से मौत हो गई है, जिसका शव भी अभी तक नहीं मिला है. सूचना पर रामपुरा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी मौके पर पहुंचे. जहां देर शाम तक शव को ढूंढने के कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. अब NDRF की रेस्क्यू टीम रामपुरा पहुंचेगी. शुक्रवार सुबह फिर से शव की तलाश शुरू की जाएगी.

नीमच। राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र नीमच में भी गुरूवार शाम को यास तूफान का असर देखने को मिला. अचनाक मौसम में बदलाव देखा गया और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान करीब 30 मिनट तक तेज हवा और बारिश का सिलसिला जारी रहा. इससे कई क्षेत्रों में लाइट बंद भी हो गई. अचानक बारिश के चलते रामपुरा के पास वुरान गांव में डेम में एक नाव भी पलट गई, जिसमें 2 लोग सवार थे. हादसे में एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया. वहीं दूसरी व्यक्ति लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है.

नीमच के कई क्षेत्रों में बारिश

बारिश से मौसम में ठंडक

उल्लेखनीय है कि देश में इस समय यास तूफान ने तबाही मचा रखी है. इसको लेकर देश के अलग-अलग राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. हालांकि मप्र को इस तूफान से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं बताया गया. लेकिन तूफान के कारण जिले के अलग-अलग हिस्सों में गुरूवार को बारिश का क्रम चलता रहा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी रुक-रुककर बारिश होती रही. हालांकि बारिश से कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है. बारिश से लोगों जरूर गर्मी से थोड़ी राहत भी मिली है.

तौकते तूफान का असर, जिले में कई जगह पर भारी बारिश

डेम में नाव पलटी, एक की मौत, एक लापता

एकाएक चली आंधी से रामपुरा गांधीसागर जलाशय डूब क्षेत्र में मछली का जाल बांधकर लौट रहे दी व्यक्ति हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान अचानक उनकी नाव पलट गई. हादसे में एक को बचा लिया गया है, वहीं दूसरी की पानी में डूबने से मौत हो गई है, जिसका शव भी अभी तक नहीं मिला है. सूचना पर रामपुरा तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी मौके पर पहुंचे. जहां देर शाम तक शव को ढूंढने के कोशिश की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. अब NDRF की रेस्क्यू टीम रामपुरा पहुंचेगी. शुक्रवार सुबह फिर से शव की तलाश शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.