ETV Bharat / state

युवाओं की अनोखी पहल, 15 सालों से करा रहे है स्कूली बच्चों को फ्री भोजन - Unique initiative of youth in neemuch

नीमज जिले के ग्राम पंचायत देवरी में नवयुवकों द्वारा एक अनूठी पहल पिछले 15 सालों से चल रही है. इस कार्यक्रम में सावन के महीने में एक दिन स्कूली बच्चों को सहभोज करवाया जाता है.

युवाओं की अनोखी पहल
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:32 PM IST

नीमच। मनासा तहसील से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी खवासा में नव युवकों ने एक अनूठी पहल की है. पिछले 15 सालों जय मां नवयुवक मंडल समिति की तरफ से गांव के सभी स्कूली बच्चों को मुफ्त भोजन करावाया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा गांव सहयोग देता हैं.

युवाओं की अनोखी पहल

खास बात ये है कि इन बच्चों को भोजन कराने को लेकर युवओं में बेहद जोश रहता है. वहीं इंदरमल पाटीदार का कहना है, कि ये काम पिछले 15 सालों से चल रहा है. बच्चों को भोजन कराने का कार्यक्रम सावन महीने में एक दिन रखा जाता है. इस कार्यक्रम में शासकीय और मध्यमिक स्कूल के सभी बच्चे रहते है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी नवयुवक सहभोज करते हैं. इस कार्यक्रम से गांव के सभी लोगों में स्नेह बना रहता है और इससे गांव में भी एकता का परिचय मिलता है.

नीमच। मनासा तहसील से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी खवासा में नव युवकों ने एक अनूठी पहल की है. पिछले 15 सालों जय मां नवयुवक मंडल समिति की तरफ से गांव के सभी स्कूली बच्चों को मुफ्त भोजन करावाया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा गांव सहयोग देता हैं.

युवाओं की अनोखी पहल

खास बात ये है कि इन बच्चों को भोजन कराने को लेकर युवओं में बेहद जोश रहता है. वहीं इंदरमल पाटीदार का कहना है, कि ये काम पिछले 15 सालों से चल रहा है. बच्चों को भोजन कराने का कार्यक्रम सावन महीने में एक दिन रखा जाता है. इस कार्यक्रम में शासकीय और मध्यमिक स्कूल के सभी बच्चे रहते है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी नवयुवक सहभोज करते हैं. इस कार्यक्रम से गांव के सभी लोगों में स्नेह बना रहता है और इससे गांव में भी एकता का परिचय मिलता है.

Intro:15 सालो से चली आ रही है गाँव मे नई पहले /नवयुवकों ने की अनोखी मिसालBody:


मनासा तहसील से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी खवासा में एक अनूठी पहल जो कि विगत 15 वर्षों से कड़ी दर कार्यक्रम सुचारू रूप से गांव के पाटीदार समाज के नव युवको के सहयोग से गांव के सभी स्कुलो के पढ़ाई करने वाले बच्चो को भोजन करवाने का कार्य किया जाता जो कि जय माँ नव युवक मण्डल समिति के द्वारा कार्यक्रम सफलता पूर्वक करवाया जाता है इस बच्चो के भोजन के कार्य को लेकर युवाओ बडा जोश देखा गया गांव से इन्दरमल पाटीदार कहना कि यहाँ कार्य करने में बड़ा आनन्द मिलता है मेरी युवा टीम के बहुत बड़ा सहयोग रहता है बच्चो का यह भोजन श्रवण महीने में रखा जाता है हर साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम सफलता पूर्व सम्पन्न हुआ इसमे कार्यक्रम शामिल हुवे स्कूल शासकीय हाई स्कूल मध्यमिक विद्यालय, संतान पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर ,ज्ञानोदय विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय लिटिल स्टार एकेडमी आदि आसपास के स्कूलों के बच्चे के गांव के नवयुवक शामिल होते है


बाइट 1/राहुल -शिक्षक

बाइट2/वीरेंद्र पाटीदार -शिक्षकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.