नीमच। मनासा तहसील से 20 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत देवरी खवासा में नव युवकों ने एक अनूठी पहल की है. पिछले 15 सालों जय मां नवयुवक मंडल समिति की तरफ से गांव के सभी स्कूली बच्चों को मुफ्त भोजन करावाया जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरा गांव सहयोग देता हैं.
खास बात ये है कि इन बच्चों को भोजन कराने को लेकर युवओं में बेहद जोश रहता है. वहीं इंदरमल पाटीदार का कहना है, कि ये काम पिछले 15 सालों से चल रहा है. बच्चों को भोजन कराने का कार्यक्रम सावन महीने में एक दिन रखा जाता है. इस कार्यक्रम में शासकीय और मध्यमिक स्कूल के सभी बच्चे रहते है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी नवयुवक सहभोज करते हैं. इस कार्यक्रम से गांव के सभी लोगों में स्नेह बना रहता है और इससे गांव में भी एकता का परिचय मिलता है.