नीमच। 23 जून को कनावटी जेल से सुबह चार बजे चार कैदी फरार हो गए थे, जिनमें से नाहर सिंह बंजारा और बबलू सिंह की राजस्थान के राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जेल ब्रेक के बाद से ही फरार चल रहे दो फरार कैदी बाइक से कहीं जा रहे थे, जिन्हें पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई
.
हादसा इतना भयानक था कि दोनों शवों की शिनाख्त कर पाना भी मुश्किल था. हादसे में क्षतिग्रस्त शव की पहचान उनके परिजनों ने की है. हालांकि, मध्यप्रदेश पुलिस ने कोई रिस्क नहीं लिया और दोनों शवों का डीएनए व मेडिकल टेस्ट कराने के बाद ही इस बात की पुष्टि करेगी कि दोनों मृतक जेल ब्रेक के बाद फरार कैदी ही हैं. इन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी.
इस मामले की जांच CBI कर रही है क्योंकि पूर्व में भी कई ऐसे मामले सामने आए थे, जिनमें पुलिस कई तस्करों को मृत घोषित कर चुकी थी, लेकिन वो सब जिंदा निकले.