नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिए शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मनासा पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर शुक्रवार को शाम 6 बजे एक बाइक से अवैध शराब तस्करी करने आए दो व्यक्तियों को ग्राम रावतपुरा नर्सरी के सामने से गिरफ्तार किया गया. इस दौरान आरोपियों के पास से 52 लीटर 200 एमएल अवैध शराब और एक बाइक जब्त की गई है. गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया.